पुलिस में भर्ती किए जाएंगे 52 नए एसपीओ

विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर 52 पूर्व सैनिकों व केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के पूर्व जवानों की भर्ती प्रक्रिया 13 जुलाई 2020 से आरंभ की जाएगी। एसपीओ के 52 पदों में 12 सामान्य 14 बीसीए तथा 26 पद एससी श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:30 AM (IST)
पुलिस में भर्ती किए जाएंगे 52 नए एसपीओ
पुलिस में भर्ती किए जाएंगे 52 नए एसपीओ

जागरण संवाददाता, झज्जर : विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर 52 पूर्व सैनिकों व केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के पूर्व जवानों की भर्ती प्रक्रिया 13 जुलाई 2020 से आरंभ की जाएगी। एसपीओ के 52 पदों में 12 सामान्य, 14 बीसीए तथा 26 पद एससी श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं।

डीआइजी अशोक कुमार ने बताया कि कोई भी पूर्व सैनिक अथवा सेंट्रल आ‌र्म्ड फोर्स का पूर्व जवान जो निर्धारित नियमों व शर्तों को पूरा करता हो। वह अपना आवेदन पत्र 13 से 20 जुलाई 2020 के दौरान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में जमा करवा सकता है। आवेदन पत्र सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में स्थित प्रॉसीक्यूशन शाखा से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी आवेदकों की भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया पुलिस लाइन झज्जर में ही संपन्न होगी। चयन डीआइजी अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष बोर्ड द्वारा किया जाएगा। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह तथा कार्यालय में तैनात निरीक्षक रोशन लाल झज्जर शामिल होंगे। चयनित विशेष पुलिस अधिकारियों को अल्पावधि के लिए पुलिस लाइन में विशेष कोर्स में भेजा जाएगा। विशेष पुलिस अधिकारियों की सेवाएं एक साल अथवा उससे पहले कभी भी बिना कोई कारण बताए निरस्त की जा सकती हैं। यदि एसपीओ का चाल-चलन या व्यवहार असंतोषजनक पाया जाता है। सेवाओं की आवश्यकता नहीं होने पर भी एसपीओ को किसी भी समय सेवा से मुक्त किया जा सकता है। विशेष पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी के आदेशों के विरुद्ध किसी भी उच्च अधिकारी अथवा किसी भी न्यायालय के समक्ष कोई अपील नहीं की जा सकेगी। आवेदन करते समय ये दस्तावेज जरूरी

पूर्व सैनिक व केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल का पूर्व जवान जो विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में भर्ती होने के इच्छुक हैं, उनके लिए आवेदन पत्र का विशेष प्रारूप तैयार किया गया है। आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, पिता का नाम, स्थायी पता, पत्राचार का पता, जन्मतिथि, आयु, किस यूनिट से सेवानिवृत हुआ है, सेवा की अवधि कब से कब तक, शिक्षा, मोबाइल नंबर, फोन नंबर, कद, वजन, यदि कोई आपराधिक मामला दर्ज या लंबित है या नहीं, कंप्यूटर या स्मार्टफोन का ज्ञान आदि की जानकारी देनी होगी। आवेदन पत्र उपरोक्त बताए गए स्थान से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। एसपीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सेवानिवृत्ति से संबंधित मूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, सेना के अधिकारी द्वारा जारी विशेष प्रमाणपत्र व इनकी इन सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित चार पासपोर्ट साइज के फोटो सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में पहुंचना होगा।

chat bot
आपका साथी