खस्ताहाल सड़के दे रहीं हादसों को बुलावा

जागरण संवाददाता, झज्जर : बरसात के कारण शहर के बाहरी क्षेत्रों में मिट्टी का कटाव हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 11:47 PM (IST)
खस्ताहाल सड़के दे रहीं हादसों को बुलावा
खस्ताहाल सड़के दे रहीं हादसों को बुलावा

जागरण संवाददाता, झज्जर : बरसात के कारण शहर के बाहरी क्षेत्रों में मिट्टी का कटाव हो जाने के कारण सड़कों में कट बनने लगे हैं। जो कि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने का काम भी करता है। यह स्थिति सभी बाहरी सड़कों पर है। रोहतक, सांपला व बादली मार्ग पर गौर किया जाए तो यहां ज्यादा दयनीय है। जहां शाम ढलते ही दुर्घटना होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। फिर भी संबंधित विभाग इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते वाहन चालकों में रोष बना हुआ है। वाहन चालकों का कहना है कि बढि़या निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं होने के कारण कटाव हो रखे है और परेशानी वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। वाहन चालक विकास ने बताया कि रोहतक-सांपला व सांपला- बहादुरगढ़ डाईवर्जन मार्ग की हालत ज्यादा खस्ता है। जहां सड़कों के कटाव के साथ-साथ गड्ढ़े भी बने हुए है। जिससे दुघर्टनाएं होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है। दिन के समय में ही वाहन निकालना मुश्किल होता है, फिर रात के समय क्या हालत होती होगी इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दफा हादसे भी हो चुके है, फिर भी प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। परेशान लोगों व वाहन चालकों ने प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।

------------

जहां-जहां सड़क किनारे मिट्टी का कटाव हुआ है, उन्हें भरा जा रहा है। जल्द ही भराव का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

वीरेंद्र मलिक, एक्सईन, पीडब्लयूडी

chat bot
आपका साथी