बोर्ड परीक्षा टली : सूचना के अभाव में परीक्षा केंद्रों से वापस लौटे विद्यार्थी

- जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी बारहवीं की परीक्षा - केमेस्ट्री व अक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 07:11 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 07:11 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा टली : सूचना के अभाव में परीक्षा केंद्रों से वापस लौटे विद्यार्थी
बोर्ड परीक्षा टली : सूचना के अभाव में परीक्षा केंद्रों से वापस लौटे विद्यार्थी

फोटो : 2

- जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी बारहवीं की परीक्षा

- केमेस्ट्री व अकाउंटेंसी विषय की थी परीक्षा

- स्कूल स्टाफ भी घर से करेगा कार्य जागरण संवाददाता, झज्जर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक टलने के बाद बृहस्पतिवार को भी बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी काफी संख्या में परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। जब विद्यार्थियों को परीक्षा टलने की सूचना पुख्ता होती दिखी तो ही वे विद्यार्थी वापस लौटे। बता दे कि जिला भर के 42 परीक्षा केंद्रों पर बृहस्पतिवार को बारहवीं कक्षा की परीक्षा होनी थी। लेकिन परीक्षाएं टलने की सूचना सभी विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई। ऐसे में काफी विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद परीक्षाएं 31 मार्च तक टाल दिया है। आगामी आदेश जारी करके परीक्षा संबंधित सूचना दी जाएगी। विद्यार्थियों को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखने के लिए विद्यार्थियों की परीक्षा टाली है। बता दें कि बृहस्पतिवार को बारहवीं कक्षा के केमेस्ट्री, अकाउंटेंसी व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षाएं थी। वहीं दसवीं की परीक्षाएं 27 मार्च को व बारहवीं की परीक्षा 31 मार्च को समाप्त होनी थी। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अर्थशास्त्र प्रवक्ता रामकुमार व अंग्रेजी प्रवक्ता सतीश रोहिल्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार को परीक्षा टलने के बाद भी करीब 25 से अधिक विद्यार्थी केंद्र पर पहुंचे हैं। डीपीई राजबीर देशवाल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा टलने की सूचना देकर वापस भेजा गया है। सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित रहने का भी संदेश दिया गया है। गांव धारूहेड़ा निवासी विक्की ने बताया कि उसकी केमेस्ट्री विषय की परीक्षा थी। सूचना नहीं मिलने के कारण वह वापस जाना पड़ रहा है। - बता दें कि 17 मार्च से पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं आरंभ हुई थी। जो 25 मार्च तक होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद सभी परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल दी गई है। आगामी आदेश के बाद ही परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल सभी विद्यार्थियों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। स्कूली स्टाफ 31 मार्च तक करेंगे घरों से कार्य

31 मार्च तक सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के टीचिग व नॉन-टीचिग स्टाफ को छुट्टी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्टाफ को घर पर रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है। ताकि सभी सुरक्षित रहें और कार्य भी बाधित न हो। स्कूली शिक्षा विभाग के प्रिसिपल सेक्रेटरी ने आदेश जारी किए है। -सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल को पूर्णतया: बंद रखने के निर्देश मिले हैं। जिनके तहत स्कूल स्टाफ को भी घर पर रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए है।

सुनीता देवी, जिला शिक्षा अधिकारी, झज्जर।

chat bot
आपका साथी