कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए भूपेंद्र ¨सह हुड्डा : धनखड़

जागरण संवाददाता, झज्जर : मां भीमेश्वरी देवी की धरा बेरी स्थित अनाजमंडी में रविवार को भाजपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Oct 2017 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2017 06:13 PM (IST)
कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए भूपेंद्र ¨सह हुड्डा : धनखड़
कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए भूपेंद्र ¨सह हुड्डा : धनखड़

जागरण संवाददाता, झज्जर : मां भीमेश्वरी देवी की धरा बेरी स्थित अनाजमंडी में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान जमावड़ा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा को कमजोर मुख्यमंत्री करार दिया है।

धनखड़ ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले हुड्डा अपनी सरकार के दौरान जिस समिति के अध्यक्ष बनाए गए थे। वह उन्हीं सिफारिशों को ही लागू नहीं करवा पाए। जबकि वर्तमान सरकार ने समिति की सिफारिशों को लागू करने के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों से अधिक पर अमल करते हुए किसानों को मजबूत करने की दिशा में यहां काम किया है। सतत चलने वाली प्रक्रिया में आज प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र को किसानी में इस ढंग से तैयार किया जा रहा है कि दिल्ली और अन्य क्षेत्रों के बाजार में हमारे उत्पादों की पहुंच व्यापक स्तर पर संभव हो सके।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला एवं बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक के साथ कार्यक्रम में पहुंचे धनखड़ ने इजरायल दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि फूलों की खेती हो या बागवानी, मछली उत्पादन हो या डेयरी का कारोबार। आज हर तरह से किसान को समर्पित सरकार यहां प्रदेश में कार्य कर रही है। जिसका एकमात्र मकसद है कि वह किसान की आमदनी बढ़नी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर आज तुलना की जरूरत है तो अभी तक की सभी सरकारों और वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तुलना की जरूरत है। भाजपा की नीतियों का बखान करते हुए उन्होंने पूर्व की सरकारों पर जमकर कटाक्ष किया। डेयरी से जुड़े कारोबार से जुड़ने का आह्वान करते हुए धनखड़ ने कहा कि सरकार ब्याज भरने का तैयार है। बस जरूरत है तो युवाओं के कदम बढ़ाने की। चूंकि वर्तमान सरकार हर फसल की खरीद कर रही है। नुकसान की स्थिति में मुआवजे की राशि जो दी गई है। ऐसा किसी भी पूर्व की सरकार ने नहीं किया। विधायक नरेश कौशिक ने भी भाजपा की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि वे सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं। इस मौके पर मंच संचालन का कार्य पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने किया।

इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन छिल्लर, जिप अध्यक्ष परमजीत सौलधा, उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, पूर्व मंत्री कांता देवी, पार्षद प्रदीप अहलावत, विक्रम कादियान, डॉ. धमेंद्र बब्लू, बेरी मार्किट कमेटी के चेयरमेन मनीष नंबरदार, सुनीता चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सरकार के एजेंडे में किसान हित सबसे पहले पायदान पर : बराला

किसान जमावड़ा कार्यक्रम में बेरी पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने धनखड़ के बाद जब अपना संबोधन शुरू किया तो लोगों ने एकाएक अपनी सीटों से खड़ा होना शुरू कर दिया। पीछे की सीटों की बात हो तो काफी संख्या में लोग खड़े हो गए थे। हालांकि बराला ने अपना संबोधन जारी रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के एजेंडे में सबसे पहले पायदान पर किसान हित हैं। वर्तमान सरकार ने किसान वर्ग के लिए ऐसी-ऐसी घोषणाएं की हैं, जोकि दूसरी सरकारें आज तक सोच भी नहीं सकी।

chat bot
आपका साथी