एटीएम तोड़कर नकदी निकालने का हुआ प्रयास, सीसीटीवी की जद में दो आरोपित, जांच जारी

संवाद सूत्र बेरी मंगलवार देर रात दो आरोपितों ने जहाजगढ़ रोड स्थित पीएनबी का एटीएम तोड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:38 AM (IST)
एटीएम तोड़कर नकदी निकालने का हुआ प्रयास, सीसीटीवी की जद में दो आरोपित, जांच जारी
एटीएम तोड़कर नकदी निकालने का हुआ प्रयास, सीसीटीवी की जद में दो आरोपित, जांच जारी

संवाद सूत्र, बेरी : मंगलवार देर रात दो आरोपितों ने जहाजगढ़ रोड स्थित पीएनबी का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया है। वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच आरंभ कर दी। अभी तक की सूचना के मुताबिक आरोपित यहां से नगदी नहीं निकाल पाए है। - बेरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अखिलेश कुमार पांडेय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को रोहतक के मंडल कार्यालय से सूचना मिली कि जहाजगढ़ रोड स्थित एटीएम मशीन में चोरों द्वारा पैसे निकालने का प्रयास किया गया है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और देखा की एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त थी। जिसके बाद घटना का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें पता चला कि मंगलवार रात को दो व्यक्तियों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया है। प्राथमिक जांच के अनुसार मशीन से रुपये नहीं निकाले गए हैं। लेकिन कैश का मिलान किया जा रहा है। कैश मिलान के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। सीसीटीवी की ली जा रही मदद

एटीएम तोड़ने की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों को पकड़ने के लिए फुटेज की मदद ली जा रही है। फिगर प्रिट टीम ने की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए फिगर प्रिट टीम को भी बुलवाया गया। टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। ताकि एटीएम तोड़ने वालों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। बाक्स :

रात करीब 12 बजे एटीएम मशीन तोड़कर पैसे निकालने के प्रयास की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एटीएम मशीन टूटी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके एटीएम मशीन तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास आरंभ कर दिए हैं।

ओम सिंह, एएसआइ, पुलिस चौकी बेरी।

chat bot
आपका साथी