दुकान में एक ग्राहक की जेब से नकदी निकालने का प्रयास, एक आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर के थाना सदर के नजदीक स्थित एक दुकान से सामान खरीद हुए ग्राह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 11:35 PM (IST)
दुकान में एक ग्राहक की जेब से नकदी निकालने का प्रयास, एक आरोपित काबू
दुकान में एक ग्राहक की जेब से नकदी निकालने का प्रयास, एक आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर के थाना सदर के नजदीक स्थित एक दुकान से सामान खरीद हुए ग्राहक जेब तराशने का प्रयास हुआ है। मौके से एक नाबालिग को काबू करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया। जबकि एक अन्य आरोपित जो कि नाबालिग के साथ ही था, मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आरोपित ठहराए गए किशोर को अपने साथ ले गई। इधर, फरार होने वाले युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बहरहाल, घटनाक्रम सामने आने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। सभी ने किशोर की उम्र और तरीके को लेकर हैरानी भी जताई। उधर, पुलिस की टीम ने वहां पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी जांची गई । यह है मामला

दोपहर बाद थाना सदर के नजदीक स्थित एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से सामान खरीद रहे बुजुर्ग को ऐसा अहसास हुआ कि उसकी जेब से कुछ निकाला जा रहा था। हलकी सी बरती गई सतर्कता से पता चला कि एक नाबालिग जेब से नगदी निकालने का प्रयास कर रहा है। जबकि इसी दौरान ही एक अन्य व्यक्ति इस बात को देखते ही मौके से फरार हो गया। कुछ ही मिनटों में आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे देखते हुए पुलिस को भी घटनाक्रम की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने काबू किए गए किशोर से पूछताछ की। उधर, जिस व्यक्ति की जेब से निकालने का प्रयास किया गया था, उसकी ओर से भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई। कहना है कि जब उनके पैसे नहीं निकले तो वह कार्यवाही भी नहीं चाहते। मौके से काबू किए गए किशोर को पुलिस की टीम अपने साथ ले आई। फरार हुए व्यक्ति को काबू करने के लिए भी प्रयास किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। ---- जो नाबालिग काबू किया गया है, पूछताछ में उससे कोई भी जानकारी नहंी मिल पाई है। फरार हुए व्यक्ति का भी कुछ पता नहीं चल पाया है और ना ही इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत दी गई है। फिलहाल, इसे बाल भवन भेजा जा रहा है।

सीमा कुमारी, थाना शहर प्रभारी

chat bot
आपका साथी