सितंबर माह में टूटे रिकॉर्ड, 18 दिन में 800 से अधिक केस आए सामने

लॉकडाउन से अनलॉक का दौर आ गया है। माह-दर-माह जिस तरह से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है वह चिता बढ़ाने वाला है। सितंबर के 18 दिन में 800 से अधिक संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। जबकि अप्रैल से सितंबर तक संक्रमितों की दर काफी कम थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:30 AM (IST)
सितंबर माह में टूटे रिकॉर्ड, 18 दिन में 800 से अधिक केस आए सामने
सितंबर माह में टूटे रिकॉर्ड, 18 दिन में 800 से अधिक केस आए सामने

जागरण संवाददाता, झज्जर : लॉकडाउन से अनलॉक का दौर आ गया है। माह-दर-माह जिस तरह से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वह चिता बढ़ाने वाला है। सितंबर के 18 दिन में 800 से अधिक संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। जबकि, अप्रैल से सितंबर तक संक्रमितों की दर काफी कम थी।

अनलॉक के बाद रिपोर्ट हो रहे केस को देखकर यह समझना होगा कि मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल में बरती जाने वाली लापरवाही स्थिति को और ज्यादा गंभीर बना सकती है। इसीलिए भविष्य में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है कि हम स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताए जा रहे नियमों का सख्ती से पालन करें। ताकि, किसी भी स्तर पर चूक नहीं हो। इधर, कंपनियों में बाहर से आ रहे स्टाफ के कारण भी सितंबर माह में संक्रमितों की संख्या ज्यादा बढ़ी है। ड्यूटी को ज्वाइन करने से पहले स्टाफ के लिए कोरोना की रिपोर्ट कराना जरूरी है। पिछले दिनों में पाटौदा गांव की एक कंपनी में 70 से अधिक संक्रमित रिपोर्ट हो चुके हैं। जबकि, झाड़ली स्थित विभिन्न कंपनियों से जुड़ी लेबर एवं अन्य के संक्रमित होने की संख्या भी काफी ज्यादा है।

कुल संक्रमित केस

एक अप्रैल : 01

एक मई : 28

एक जून : 101

एक जुलाई : 262

एक अगस्त : 823

एक सितंबर : 1267

18 सितंबर : 2084

एक्टिव केस

एक अप्रैल : 01

एक मई : 28

एक जून : 09

एक जुलाई : 72

एक अगस्त : 84

एक सितंबर : 192

18 सितंबर : 355

मौत

एक अप्रैल : 00

एक मई : 00

एक जून : 00

एक जुलाई : 04

एक अगस्त : 10

एक सितंबर : 17

18 सितंबर : 21

कुल टेस्ट

एक अप्रैल : 00

एक मई : 00

एक जून : 00

एक जुलाई : 00

एक अगस्त : 14083

एक सितंबर : 51075

18 सितंबर : 66095

chat bot
आपका साथी