नव वर्ष पर 58 सिपाहियों को मिला पदोन्नति का तोहफा

हवलदार (ईएचसी) के पद पर पदोन्नत किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 06:40 AM (IST)
नव वर्ष पर 58 सिपाहियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
नव वर्ष पर 58 सिपाहियों को मिला पदोन्नति का तोहफा

हवलदार (ईएचसी) के पद पर पदोन्नत किया गया है

फोटो : 12

जागरण संवाददाता, झज्जर :

एसपी राजेश दुग्गल द्वारा नव वर्ष के शुभारंभ पर जिला के विभिन्न स्थानों पर तैनात सिपाहियों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। जिला के 58 सिपाहियों को पदोन्नति का तोहफा देकर उन्हें हवलदार (ईएचसी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस विभाग में 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर जिला के 58 पुरुष सिपाहियों को मुख्य सिपाही (ईएचसी) के पद पर पदोन्नत किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें सिपाही प्रदीप कुमार नंबर 06 झज्जर, सिपाही सोमबीर नंबर 34, धर्मपाल नंबर 117, ऋषि देव 128, प्रकाश 130, अमित 136, राजमोहन 214, जगमोहन 255, योगेश 293, सिकंदर 314, नरेश कुमार 363, ऋषि कुमार 369, पवन कुमार 425, दीपक 452, राजेश 549, गणेश 564, धर्मवीर 615, सुनील 628, सुरेश कुमार 646, बसंत राज 652, संदीप 708, कपूर सिंह 722, नरेश कुमार 727, पवन कुमार 740, जसवंत 741, सुरेन्द्र 795, भूपेंद्र सिंह 850, ब्रहम प्रकाश 905, सुखजिदर 967, मुकेश कुमार 1028, अरुण 1047, सुभाष 1070, राजीव 1215, कुलदीप 1230, रविद्र सिंह 1239, मनोज कुमार 1246, ओमवीर 1254, संदीप 1255, सतपाल 1261, अनिल कुमार 1401, विजय 1412, संदीप 1513, रविदर 1603, अश्वनी 1614, संदीप 1619, सोमबीर 1636, अमित कुमार 1639, संदीप कुमार 1640, जसवीर सिंह 1726, दलवीर सिंह 1736, नीरज कुमार 1769, विश्व कांत 1144, प्रदीप कुमार 1633, रणवीर सिंह 1429, संजय कुमार 1697, संदीप कुमार 440, विक्रम 1355 तथा सिपाही मनोज कुमार नंबर 1558 झज्जर शामिल हैं। पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने पदोन्नति पाने वाले उपरोक्त सभी पुलिस कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे नए वर्ष में नए पद पर नए जोश के साथ मेहनत ,लगन, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से अपने ड्यूटी को बेहतरीन तरीके से करेंगे। सभी पुलिस कर्मचारी बेहतरीन ड्यूटी करते हुए विभाग की छवि को ओर अधिक निखारने का कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी