लॉकडाउन की अवहेलना करने पर 14 मामलों में 17 आरोपित काबू

जागरण संवाददाता झज्जर लॉक डाउन व धारा 144 के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 07:12 AM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 07:12 AM (IST)
लॉकडाउन की अवहेलना करने पर 14 मामलों में 17 आरोपित काबू
लॉकडाउन की अवहेलना करने पर 14 मामलों में 17 आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, झज्जर : लॉक डाउन व धारा 144 के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अलग-अलग स्थानों से 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। डीआइजी एवं एसपी झज्जर अशोक कुमार आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार 116 वाहनों के चालान किए गए तथा 08 वाहनों को इंपाउंड किया गया। लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने पर झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर, थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़, थाना लाइनपार बहादुरगढ़, थाना साल्हावास, थाना माच्छरोली व थाना बादली में अलग-2 मामले अंकित किए गए। सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की अलग-अलग टीमों ने थाना के अलग-अलग एरिया से सात मामले अंकित करते हुए 10 आरोपियों को काबू किया गया। जिसमें यशपाल निवासी महावीर मंदिर वाली गली बहादुरगढ़, जयन्त निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी बहादुरगढ़, वीरेंद्र निवासी सेक्टर 7 बहादुरगढ़, सेठी , चंद्रेश व नवीन तीनों निवासी गांव कसार, बसंत निवासी सैनिक नगर बहादुरगढ़, कृष्ण निवासी सैनिक नगर बहादुरगढ़, अमन निवासी बहादुरगढ़, देवेंद्र निवासी कंझावला दिल्ली को काबू किया गया। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करते थाना लाइनपार एरिया से दो मामलों में दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों में राम मनोहर निवासी रामनगर लाइनपार तथा राजेश निवासी डिग्गी वाला रोड लाइनपार बहादुरगढ़ शामिल हैं। वहीं थाना बादली की एक टीम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए एक आरोपी फूल निवासी गांव बुपनिया को 15 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी मातनहेल की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करके लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक आरोपी जय भगवान निवासी गांव मातनहेल को काबू किया गया। वहीं थाना माच्छरोली की एक टीम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते एक आरोपी पवन निवासी माच्छरोली को काबू किया गया । लॉक डाउन की उल्लंघना करने के अलग-अलग मामलों में थाना शहर झज्जर की अलग-अलग टीमों ने दो आरोपियों को काबू किया। थाना शहर झज्जर की एक टीम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते अवैध रूप से शराब बेचते दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों सतीश निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश तथा राम सिंह निवासी कौशांबी उत्तर प्रदेश को 130 बोतल अंग्रेजी शराब 123 बोतल देसी शराब तथा 53 बोतल बीयर के साथ काबू किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला अंकित किया गया। वहीं एक अन्य मामले में थाना शहर झज्जर की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झज्जर शहर के एरिया में एक प्लाट से एक टाटा 407 गाड़ी को लावारिस हालत में काबू किया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 216 पेटी शराब की बरामद हुई। जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्लाट मालिक देवा निवासी गांव कबलाना के खिलाफ मामला अंकित किया गया।

chat bot
आपका साथी