होनहार सुधीर का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत

जागरण संवाददाता, झज्जर : सोमवार को ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पूर्व छात्र सु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 07:33 PM (IST)
होनहार सुधीर का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत
होनहार सुधीर का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत

जागरण संवाददाता, झज्जर :

सोमवार को ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पूर्व छात्र सुधीर दलाल का इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयनित होने के उपलक्ष्य में स्वागत किया गया। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि सुधीर दलाल पुत्र रघुवीर ¨सह छारा निवासी ने नर्सरी से बारहवीं तक की शिक्षा ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से ग्रहण की। जहां सुधीर ने विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेते हुए प्रत्येक गतिविधि में भाग लेते हुए प्रत्येक वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि सत्र 2011-12 में 12वीं नॉन मैडिकल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। वहीं बचपन में ही सुधीर का सपना वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने का था और अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए आईसीआरबी परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं इस मौके पर सुधीर ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश दलाल ने फूलों व नोटों की माला के साथ सुधीर व उसके माता-पिता का स्वागत किया। प्रबंधक ने भविष्य में नोबल पुरस्कार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चौदह गांवों के प्रधान मा. साहब ¨सह, सरपंच जितेंद्र ¨सह, पिता रघुवीर ¨सह, माता कृष्णा व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी