नहर में दो डूबे, एक की मौत

संवाद सूत्र, बादली : मंगलवार को क्षेत्र से गुजरने वाली एनसीआर चैनल में दो युवक डूब गए। जिनमें से एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:01 AM (IST)
नहर में दो डूबे, एक की मौत
नहर में दो डूबे, एक की मौत

संवाद सूत्र, बादली : मंगलवार को क्षेत्र से गुजरने वाली एनसीआर चैनल में दो युवक डूब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई है और एक युवक को ¨जदा निकाल लिया गया। जिस कि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक बाढ़सा गांव में बनाए जा रहे एम्स-2 में ठेकेदार के पास मजदूरी का कार्य करते थे। जो कि मंगलवार की सुबह गांव के पास से गुजर रही एनसीआर नहर में नहाने के लिए गए थे। वे दोनों नहाते समय नहर में डूब गए। वहां पर मौजूद अन्य युवकों ने उन्हें नहर से बाहर निकलवा कर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के रामपुरा जिले के अनबा गांव निवासी मोहनलाल पुत्र रूपराम अपने एक अन्य साथी रोहित के साथ बाढ़सा व गुरूग्राम की सीमा के पास एनसीआर नहर में नहाने के लिए उतरे थे। जो कि पानी के तेज बहाव के चलते नहर में डूब गए। दोनों युवक बाढ़सा एम्स में बन रहे राष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान में काम कर रहे थे। दोनों को नहर में डूबता देख राहगीरों ने वहां से बाहर निकाला और गुरूग्राम के एक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए। इसी बीच घटना की सूचना बादली पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही बादली पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मगर तब तक राहगीर डूबने वाले दोनों युवकों को उपचार के लिए गुरूग्राम लेकर जा चुके थे। राहगीर जब युवकों को लेकर उपचार के लिए जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा था।

----

दोनों युवक पिछले कुछ दिनों से बाढ़सा में मजदूरी का काम करते थे। नहर में डूबने से एक की मौत हो गई और दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे।

-मनोज कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी, बादली।

chat bot
आपका साथी