बेटियों के जन्म पर किया सम्मानित

बहादुरगढ़ : वार्ड नंबर-14 से पार्षद जसवीर सैनी की पत्‍‌नी सरिता सैनी ने वार्ड में जन्मी दो बेटियों द

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 05:55 PM (IST)
बेटियों के जन्म पर किया सम्मानित
बेटियों के जन्म पर किया सम्मानित

बहादुरगढ़ : वार्ड नंबर-14 से पार्षद जसवीर सैनी की पत्‍‌नी सरिता सैनी ने वार्ड में जन्मी दो बेटियों देवाशी व पाक्खी के घर जाकर उनके माता-पिता को बधाई दी। सरिता सैनी ने कहा कि समाज में हमें बेटियों के प्रति अपनी धारणा बदलनी पड़ेगी, तभी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी मुहिम सफल होगी। आज हमारी बेटिया देश विदेश में नाम रोशन कर रही हैं। वार्ड के साथ-साथ हमें पूरे शहर में जागरूकता अभियान चलाने चाहिए। वार्ड की बंटी देवी व सीमा सैनी ने बताया कि वार्ड पार्षद की पत्‍‌नी ने हमारे घर आकर बेटी के जन्म पर जो संदेश दिया है, इससे हमारी सोच भी बदलेगी। यह एक सराहनीय कदम है। सैनी ने कहा कि वे पूरे वार्ड में जहा बेटी का जन्म होगा वहा खुद जाकर माता-पिता को प्रोत्साहन देगी, ताकि समाज से लड़के-लड़की का भेदभाव समाप्त हो सके। इस अवसर पर ललिता देवी, सविता सैनी, प्रियंका, भारती, रोशनी देवी, सुशीला देवी, मंजू देवी, संतरा देवी, लीला देवी, शशी रानी, सुनीता देवी, सुमन, सोनिया देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी