दो बूंद जिंदगी की आज पीएंगे बच्चे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : तीन दिवसीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान रविवार 29 मई से शुरू होगा। इसके ल

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 01:03 AM (IST)
दो बूंद जिंदगी की आज पीएंगे बच्चे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

तीन दिवसीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान रविवार 29 मई से शुरू होगा। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारिया पूरी कर ली है। अभियान से जुड़े पूरे अमले को ट्रेनिंग दी गई है। शनिवार को सभी टीमों को किट वितरित कर दी गई। अभियान में पहले दिन बूथों पर और अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

शहरी क्षेत्र में 30 हजार बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र का लक्ष्य हर बार की तरह इस बार भी अलग होगा। अभियान के इचार्ज डा. गगन जैन ने बताया कि नोडल आफिसर डा. वाईके शर्मा की देखरेख में ही शहरी क्षेत्र में अभियान चलेगा। इसके लिए 96 स्थायी बूथ बनाए गए है। अभियान के पहले दिन 29 मई को 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 30 व 31 मई को घर-घर जाकर दवा पीने से वंचित बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई जाएगी। डॉ. जैन ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी 27 सुपरवाइजरों के साथ बैठक करके पहले ही रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अभियान में 16 ट्राजिट टीमें, 18 मोबाइल टीमें शामिल रहेगी। स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आगनबाड़ी वर्कर एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े लोग बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाएंगे।

chat bot
आपका साथी