कॉलेज में पहले दिन हुए वालीबॉल के मुकाबले

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के बालौर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में साप्ताहिक खेल उत्सव सोमवा

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 01:00 AM (IST)
कॉलेज में पहले दिन हुए वालीबॉल के मुकाबले

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के बालौर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में साप्ताहिक खेल उत्सव सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन वालीबाल के मुकाबले हुए। इनमें कई टीमों ने प्रतिभागिता की।

इससे पहले कॉलेज की प्राचार्या इदु कालिया ने खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद वालीबॉल के मुकाबले शुरू हुए। इनमें 10 टीमों ने भाग लिया। पहला स्थान विशाल जून, जय सिंह, रवि, दीपक और सचिन की टीम ने पाया। जबकि दूसरा स्थान आशीष, रोहित, साहिल, खुशील, साहिल ने हासिल किया। तीसरा स्थान मोहित, मुकेश, धर्मवीर, अकुंर और सूरज की टीम को मिला। इसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। मंगलवार 9 फरवरी को नेशनल स्टाइल कबड्डी और फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस दौरान अमित गहलोत, के सी सागवान, दलबीर सिंह, राजीव दहिया, विकास शौकीन, अमित छिकारा, रजनी देवी, हरि स्वरूप, राजेश छिकारा मौजूद रहे।

इस बार बदला गया है पेटर्न

बता दें कि इस बार सरकारी कालेज में खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन का पैटर्न बदला गया है। दो दिन की बजाय एक सप्ताह तक ये खेल चलेंगे। इसमें एथलेटिक्स के कुछ इवेंट हटाकर दूसरी खेल गतिविधिया शामिल की गई हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले और अधिक से अधिक प्रतिभागी इसमें पुरस्कृत हों।

chat bot
आपका साथी