फिर एक बार कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

संवाद सूत्र, बादली : कई दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद सोमवार को कोहरे ने एक बार फिर से वाहनों की

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 01:00 AM (IST)
फिर एक बार कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

संवाद सूत्र, बादली :

कई दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद सोमवार को कोहरे ने एक बार फिर से वाहनों की रफ्तार को काफी हद तक कम कर दिया। वहीं सुबह चली सर्द हवाओं ने एक बार फिर से लोगों को सर्दी का अहसास कराया। पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार अनिश्चितता बनी हुई है। कभी आसमान में बादल छा जाते है तो एकाएक आसमान साफ दिखाई देने लगता है। वैसे पिछले कई दिनों से सुबह से ही अच्छी खासी धूप खिल रही थी मगर सोमवार को एकबार फिर से कोहरा पड़ने के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। कोहरे का पूरा असर क्षेत्र में देखने को मिला क्योंकि अधिक कोहरे के कारण वाहनों के पहियों की रफ्तार तो मानों पूरी तरह से थम गई हो। वहीं सर्द हवाओं के चलने के कारण जनजीवन कांप उठा।

हालाकि पिछले कई दिनों से मौसम लगातार साफ बना हुआ था जिसके चलते सुबह ही अच्छी खासी धूप खिल रही थी मगर कई दिनों पहले पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी और क्षेत्र में चल रही हवा के कारण मौसम में काफी हद तक ठंडक घुली हुई है। जिसके कारण अच्छी खासी धूप खिली होने के बावजूद भी लोगों का अपने घरों से निकलने का मन नहीं होता है। सोमवार को पड़े कोहरे के कारण सुबह के समय यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। कोहरे के कारण चालकों को अपने वाहनों को अपने निर्धारित स्थान तक पहुचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की हैडलाइट जलाकर चलना पड़ा। वहीं जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा। हालाकि लगभग दोपहर को धूप खिलने के बाद जनजीवन काफी हद तक सामान्य हो गया था। वहीं वाहनों के थमे पहिये भी रफ्तार पकड़ गए थे।

chat bot
आपका साथी