मेट्रो के टोकन पर जल्द नजर आएंगे विज्ञापन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : दिल्ली मेट्रो के टोकन पर जल्द ही छोटे-छोटे विज्ञापन नजर आएंगे। टोकन

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 01:00 AM (IST)
मेट्रो के टोकन पर जल्द नजर आएंगे विज्ञापन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

दिल्ली मेट्रो के टोकन पर जल्द ही छोटे-छोटे विज्ञापन नजर आएंगे। टोकन के इस छोटे विज्ञापन से डीएमआरसी बड़ा फायदा उठाने के चक्कर में है। डीएमआरसी का दावा है कि टोकन पर दिए गए विज्ञापन से विज्ञापनदाता को भी काफी फायदा होगा। मेट्रो में यात्रा करने वाले करीब आठ लाख यात्री टोकन का प्रयोग करते है। ऐसे में डीएमआरसी को इन टोकनों पर विज्ञापन देने से काफी राजस्व बढ़ेगा और विज्ञापन दाता भी हर रोज नए-नए लोगों तक अपने ब्राड की पहुच करा सकेगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के आकड़ों के अनुसार करीब 70 फीसद यात्री स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा मेट्रो में सफर करने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य यात्री अन्य यात्री टोकन पर निर्भर हैं। सभी स्टेशनों को मिला दिया जाये तो प्रतिदिन करीब 16 हजार स्मार्ट कार्ड बिकते हैं।

मेट्रो के साथ-साथ विज्ञापनदाता को भी होगा फायदा : अनुज

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली में नए यात्री ही अमूमन टोकन से यात्रा करते हैं। इस प्रकार टोकन पर विज्ञापन से विज्ञापनदाता को व्यापक प्रचार-प्रसार मिलेगा। टोकन का औसत व्यास 30 मिली मीटर होता है। इस पर विज्ञापन के मुद्रण के लिए करीब 25 मिमी व्यास का स्थान बचेगा। इसे दोनों तरफ से देखा जा सकेगा। टोकन पर आर्ट वर्क से विज्ञापन देने का ठेका जल्द ही दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी