झगड़ा करते दो हुड़दंगी काबू

झज्जार : थाना बेरी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुये आमजन को परेशान करने के माम

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 08:21 PM (IST)
झगड़ा करते दो हुड़दंगी काबू

झज्जार : थाना बेरी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुये आमजन को परेशान करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया है। डीघल पुलिस चौकी में तैनात मुख्य सिपाही सोमबीर ने बताया कि गश्त के दौरान डीघल चौक पर शेरिया गाव निवासी रमेश पुत्र कलीराम तथा बिजेंद्र पुत्र सत्ते शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा करके हुड़दंग करते हुए काबू किए गए। पकडे़ गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहा से दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी