नहर की सफाई का काम जोरों पर

संवाद सूत्र, बादली : गाव बादली व आस पास के कई गावों से होकर गुजरने वाली नहर की सफाई का काम जोरों से

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:02 AM (IST)
नहर की सफाई का काम जोरों पर

संवाद सूत्र, बादली : गाव बादली व आस पास के कई गावों से होकर गुजरने वाली नहर की सफाई का काम जोरों से चल रहा है। सिंचाई विभाग की ओर से बेलदार सहित 20 कर्मी इस काम के लिए लगे हुए है। कर्मियों ने बताया कि वे साल भर इसी काम में लगे रहते है। माडौठी से लेकर मुण्डाखेड़ा तक 20 किलोमीटर व 400 मीटर तक लंबाई की नहर को साफ रखने के लिए साल भर पलटा मारने का काम किया जाता है। नहर के साथ साथ किनारों पर उगी हुई घास व अन्य खरपतवार को साफ किया जाता रहा है। गर्मी की शुरूआत में और बरसात के दिनों में इस काम में तेजी लाई जाती है। क्योंकि इस दिनों में घास व खरपतवार आदि जल्दी जल्दी बढ़ जाती है। कर्मियों ने बताया कि नहर तक जाने के लिए किनारों पर फिसलकर गिरने से बचने व किसी कीड़े काटे आदि के काटे जाने से बचने के लिए भी सफाई का काम किया जाता है। कर्मियों ने बताया कि सुबह से शाम तक सफाई का काम किया जाता है। दिन भर हाथों से पलटा चलाने और घास को काटते हुए दिन भर में डेढ़ से दो किलोमीटर का रास्ता तय किया जाता है। नहर के किनारों पर उगी हुई घास कटते ही नहर में गिर जाती है जिसे दरियापुर गाव के पास अन्य कर्मी निकाल लेते है। सफाई के साथ साथ नहर के किनारों व दीवारों पर टूट फूट को भी ठीक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी