ग्रामीण चौकीदार सभा का धरना कल

झज्जर : शहर के श्रीराम पार्क में रविवार को हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा की बैठक में 22 दिसंबर को होने

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 06:59 PM (IST)
ग्रामीण चौकीदार सभा का धरना कल

झज्जर : शहर के श्रीराम पार्क में रविवार को हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा की बैठक में 22 दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों का जायजा लिया। जिला कमेटी प्रधान लीलूराम की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सचिव दयाकिशन ने किया। लीलूराम ने बताया कि न्यूतनम वेतन 15 हजार रुपये, निगम कर्मचारी घोषित करने, पहचान पत्र जारी करने, 2011 का अधिनियम बंद करने, ग्रामीण चौकीदारों को रूका हुआ वेतन दिलवाने आदि प्रमुख मांगें है। मांगों को लेकर हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के राज्य सचिव जंगली की अगुवाई में जिला कमेटी कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण चौकीदार एकत्रित होंगे। लघु सचिवालय में उपायुक्त कार्यालय से समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी