हाईटेशन लाइन शिफ्टिग का कार्य जल्द शुरू होगा : विधायक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : विधायक नरेश कौशिक ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में हलकावासियों की समस्

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 08:14 PM (IST)
हाईटेशन लाइन शिफ्टिग का कार्य जल्द शुरू होगा : विधायक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : विधायक नरेश कौशिक ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में हलकावासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के दिशा आदेश दिए। उन्होंने कहा कि लोकहित के कार्यो को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से करे।

विधायक कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने झज्जार दौरे के दौरान हाईटेशन तार हटाने की मंजूरी दे दी है। हाईटेशन लाईन को शहर की आबादी वाले क्षेत्र से शिफ्टिग करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिला उपायुक्त की ओर से चंडीगढ़ पत्र भेजा गया है। उन्होने स्वयं चंडीगढ़ में संबंधित विभाग के आलाधिकारियों से प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा है। विधायक ने कहा कि पिछली सरकार ने तो मात्र घोषणा की थी। इसके लिए पैसा देने और दूसरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं, जो नहीं की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी और चार करोड़ की रूपये धनराशि बहादुरगढ़ व झज्जार के लिए देकर प्रशासन को सभी प्रक्रियाएं पूरी कर कार्य करने के आदेश दिए हुए है, पूरी उम्मीद है कि जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हलके में आधार कार्ड बनाने का कार्य जोरों से चल रहा है। इस कार्य को पूरा करने और लोगो की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में तीन सौ मशीनें मंगवाई है। किसी भी नागरिक को आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। तंत्र में भ्रष्टाचार को खत्म करने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए आधार कार्ड बनवाना चाहिए। आधार कार्ड बनवाने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, हलके में सभी के आधार कार्ड बनवाएं जाएंगे। विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से ठड के मौसम में निर्धारित समयसारिणी के अनुसार बिजली आपूर्ति करने के आदेश दिए। हलके को विकास कार्यो में अग्रणी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर कैप्टन रामसिंह दलाल, पालेराम, कैप्टन बलवान सिंह खत्री, कौशल वत्स,भीम सिंह प्रणामी, सहित काफी सख्या में हलकावासी, पार्टी कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी