स्पैट का ब्लॉकस्तरीय चयन 31 तक

जागरण संवाददाता, झज्जर : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर वित्तीय वर्ष के लिए स्पो‌र्ट्स ए

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:09 AM (IST)
स्पैट का ब्लॉकस्तरीय चयन 31 तक

जागरण संवाददाता, झज्जर : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर वित्तीय वर्ष के लिए स्पो‌र्ट्स एंड फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाना है। जिसकी प्रक्रिया के चरण में ब्लाक स्तर और द्वितीय चरण में जिला स्तर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण स्कूल राउंड में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तीन बैटरी टैस्ट के आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। जिसके लिए सभी विद्यालय पंजीकरण के लिए फार्म ए तथा प्रतिभागियों के चयन उपरात फार्म बी को भरकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को भेजे जाएंगे। इस टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के जन्मतिथि फोटो सहित प्रमाण पत्र के आधार पर ही सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर द्वितीय चरण में 30 मीटर फ्लांइन स्टार्ट, स्टेडिग ब्रोड जम्प, मेडिशियन बाल-पुट, शटल रन, फारवर्ड व रीच तथा 800 मीटर रेस करवाएं जाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि स्पैट के अंतिम चरण का आयोजन 20 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं अंतिम चरण में सात इवेंटस का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम चरण से पहले सभी खिलाड़ियों का मेडिकल कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में उत्तीर्ण खिलाड़ियों के रूची अनुसार खेल चयनित करके विभाग की ओर से निर्धारित किए गए केंद्रों पर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी