शिविर में 526 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सूत्र, बादली : आयुष विभाग की ओर से बुधवार को बादली गाव में निश्शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर लगाया

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:03 AM (IST)
शिविर में 526 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सूत्र, बादली : आयुष विभाग की ओर से बुधवार को बादली गाव में निश्शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों रोगियों ने अपने रोगों की जाच कराई और दवाएं ली। शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त पुष्पेंद्र चौहान ने किया। चिकित्सा शिविर श्रीश्याम लोकहित समिति के सहयोग से जिला आयुर्वेदिक विभाग के विशेषज्ञों की ओर से लगाया। जिसमें आयुष अधिकारी सावित्री मलिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नरेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। पेलपा मोड़ स्थित श्याम टैंट हाउस में लगे शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी पद्धति से रोगियों का इलाज किया और सभी प्रकार के रोगियों को दवाएं निश्शुल्क प्रदान की गई। एक दिवसीय इस शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुरेद्र राठी, डॉ. सुमन राठी और निर्मला वर्मा ने होम्योपैथिक व यूनानी पद्धति से रोगियों का इलाज किया। शिविर में 526 रोगियों को दवाइया वितरित की गई। बाद में उन्हे झज्जार व नजदीकी आयुष डिस्पेंसरी से दवाएं लेने की सलाह भी गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक, वेदवर्त मास्टर, पवन ठेकेदार, मामन ठेकेदार, हंसराज जागड़ा, मास्टर श्याम सुंदर, सतपाल नंबरदार सहित काफी संख्या में गुभाना व बादली के ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी