झज्जर व सिलानी में पकड़े 3 नकलची

By Edited By: Publish:Fri, 26 Sep 2014 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Sep 2014 11:42 PM (IST)
झज्जर व सिलानी में पकड़े 3 नकलची

जागरण संवाददाता, झज्जर :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान उड़न दस्तों ने अनुचित सामग्री का प्रयोग करते हुए तीन परीक्षार्थियों को काबू किया है। उड़न दस्तों ने इनके यूएमसी बना दिए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से बनाए गए जिला शिक्षा अधिकारी के उड़न दस्ते ने सिलानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक व शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो यूएमसी बनाए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप निरंतर जारी है। पुलिस की कमी के कारण परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप भी दिखाई दिया। जिले में शुक्रवार को बारहवीं कक्षा की हिस्ट्री व कैमेस्टरी की परीक्षा हुई।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के जिला प्रश्न पत्र उड़न दस्ता प्रभारी हरजीतकौर का कहना है कि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के उड़न दस्ते ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और तीन यूएमसी बनाए हैं।

chat bot
आपका साथी