षडयंत्र से संस्था को किया बदनाम

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 01:00 AM (IST)
षडयंत्र से संस्था को किया बदनाम

जागरण संवाददाता, झज्जर :

गुरुकुल झज्जर शिक्षण संस्थान में पत्रकार वार्ता में कहा कि कुछ लोग द्वारा संस्थान को षडयंत्र के तहत बदनाम किया जा रहा है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आचार्य विजय पाल ने कहा कि संस्थान को लेकर झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज कराकर संस्थान को समाचारों के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है। जिसके मंत्री राजबीर आर्य, प्रधान पूरण सिंह आर्य व समस्त संस्थान सदस्यों की और से घटना की कठोर शब्दों में निंदा की जाती है। उन्होंने कहा कि षडयंत्र में गुरुकुल में कृषि कार्य के लिए कार्यरत कर्मचारी व दादरी वासी एक व्यक्ति ने उपाचार्य को बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल की ओर से मारपिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत झूठी व तथ्य हीन है और गुरुकुल को बदनाम करने के षडयंत्र का ही हिस्सा है। विजय पाल ने कहा कि संस्थान की ओर से विद्यार्य सभा के पदाधिकारियों, डीएसपी व एसएचओ व अन्य अधिकारियों से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

chat bot
आपका साथी