चर्म रोग कैंप में 300 से ज्यादा मरीजों की जाच

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 01:01 AM (IST)
चर्म रोग कैंप में 300 से ज्यादा मरीजों की जाच

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में आयोजित तीन दिवसीय कैंप में 300 से अधिक मरीजों की जाच की गई। इनमें से ज्यादातर मरीज लंबे समय से कई तरह की बीमारियों से परेशान थे। कैंप में यह बात खासतौर पर सामने आई कि मरीज या तो नीम हकीमों से चर्म रोगों का इलाज करा रहे है या खुद ही सुनी-सुनाई अलग-अलग क्रीमों और गोलियों से इलाज कर रहे है। मरीजों के पास पुराने इलाजों की न तो पर्चियां है और न ही दवाइयों के नाम ही मालूम है। इस प्रकार से बीमारी न केवल बढ़ती रहती है बल्कि बेअसर भी हो जाती है। तीन दिन के इस कैंप में मरीजों को उचित दवाइयां और सलाह दी गई। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका शर्मा ने बताया कि चर्मरोग हो जाने पर इसे हल्के में लेना बीमारी को बढ़ाता है। इसलिए मरीजों को जल्द और उचित जगह से ही इलाज करवाना चाहिए। कैंप में सभी तरह के चर्म रोगों की जाच की गई। इसमें एलर्जी, दाद, गुप्त रोग, बालों की परेशानियां शामिल है। इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा मनीष शर्मा व मनेजर विक्की शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा अस्पताल में हर महीने अलग-अलग बीमारी के निश्शुल्क कैंप लगाये जाते हैं।

chat bot
आपका साथी