एनएसएस कैंप में छात्राओं ने लगाए पौधे

By Edited By: Publish:Thu, 07 Aug 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 07 Aug 2014 01:00 AM (IST)
एनएसएस कैंप में छात्राओं ने लगाए पौधे

बहादुरगढ़ : स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में एनएसएस शिविर लगाया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने सैकड़ों पौधे लगाए। कार्यक्रम का शुभारभ स्कूल प्राचार्या कृष्णा छिकारा ने किया। स्कूल प्राध्यापिका नीलम सैनी और अंजू शर्मा की अध्यक्षता में सभी छात्राओं ने स्कूल में लगभग 100 पौधे लगाए। प्राचार्या ने एनएसएस कैंप में छात्राओं को वन महोत्सव के बारे में बताया। उन्होंने पौधों से होने वाले फायदों से अवगत कराया गया। स्कूल प्राध्यापिकाओं ने छात्राओं को पौधों के बारे में जानकारी दी। कैंप के दौरान छात्राओं ने छाया दार और फूल वाले पौधे लगाए। उन्होंने प्रत्येक छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे। ताकि वह एक वृक्ष का रूप धारण कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि शुभ कार्य शुरू करने से पहले भी पौधा रोपण करे। पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे हमें आक्सीजन मिलती है। साथ ही वृक्ष बरसात लाने में भी सहायक है। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी