25 सीटे देने वाले दल को पंजाबियों का समर्थन : बत्तरा

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 01:00 AM (IST)
25 सीटे देने वाले दल को पंजाबियों का समर्थन : बत्तरा

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं अखिल भारतीय पंजाबी जाग्रति मंच के अध्यक्ष सुभाष बत्तरा ने कहा विधानसभा चुनावों में पंजाबी समाज को 25 सीटे देने वाले दल को ही यह बिरादरी अपना समर्थन देगी। उन्होंने काग्रेस पर पंजाबियों की अनदेखी का भी आरोप लगाया।

वे शुक्रवार को यहा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाबी एक जाति नहीं बल्कि संस्कृति है, लेकिन सभी पार्टियों ने इस समाज का फायदा उठाने का काम किया है। देश के बंटवारे के समय अधिकतर पंजाबी समुदाय भाजपा के साथ था, लेकिन भाजपा की अनदेखी के चलते पंजाबी बिरादरी काग्रेस से जुड़ गई। इसी कारण प्रदेश व देश में काग्रेस को फायदा हुआ। लेकिन काग्रेस ने भी इसे वोट बैंक के तौर पर ही इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं काग्रेस ने तो पंजाबी समाज को तोड़ने का प्रयास किया। काग्रेस ने पंजाबी बाहुल क्षेत्र को परिसिमन के समय तोड़कर समाज को अलग-अलग विस क्षेत्रों में बाट दिया। जल्द ही वे परिसिमन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर इस तरह की साजिश की जाच कराने की माग करेगे। पूर्व मंत्री ने बताया कि आरटीआइ के तहत मागी गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि प्रदेश में यदि एक लाख नौकरिया दी गई हैं तो उसमें पंजाबी समुदाय के युवाओं की संख्या मात्र 674 है। इससे साबित होता है कि काग्रेस केवल अपने फायदे के लिए पंजाबी बिरादरी का इस्तेमाल कर रही है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर प्रदेश के पंजाबी समुदाय के लोग एकजुट होने लगे है। 10 अगस्त को रोहतक में महापंचायत बुलाई गई है। इसमें निर्णय के बाद ही किसी दल को समर्थन दिया जाएगा, लेकिन 25 सीटों की माग यथावत बनी रहेगी। इस मौके पर अखिल भारतीय पंजाबी जाग्रति मंच के उप प्रधान सुभाष अरोड़ा, महासचिव हरीश आजाद, राष्ट्रीय सचिव राजगोपाल धींगड़ा व प्रदेश सचिव अशोक चुघ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी