दिल्ली पुलिस की दादागिरी के खिलाफ मोर्चा

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 06:25 PM (IST)
दिल्ली पुलिस की दादागिरी के खिलाफ मोर्चा

जागरण संवाददाता, झज्जर : बहादुरगढ़ के आसपास रोडवेज की चेकिंग टीम पर दिल्ली पुलिस के जवानों की ओर से किए गए हमले के मामले में रोडवेज कर्मचारी यूनियन में रोष है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएगी।

यूनियन के राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि पूर्व में दिल्ली पुलिस के जवान हरियाणा रोडवेज की बसों में दादागिरी दिखाते रहे हैं। जब बसों में उनकी टिकट काटी जाती है, तो दिल्ली में बसों के चालान कर दिए जाते हैं। चालान करने के पीछे कारण रोड की पट्टी क्रॉस करने और अधिक स्पीड दिखाया जाता है। इसका यूनियन पहले भी विरोध कर चुकी है। हाल ही में चेकिंग टीम के साथ की गई मारपीट ने इस बात को साबित कर दिया है कि रक्षक ही भक्षक का काम कर रहे हैं। रोडवेज बसों का चालान होने पर उसका हर्जाना बस चालकों के वेतन से काटा जाता है। मुफ्त यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अधिक होने पर एक ओर जहां रोडवेज का राजस्व कम हो जाता है, तो दूसरी ओर परिचालकों के वेतन से कम रसीद की वसूली की जाती है। उन्होंने मांग की प्रदेश सरकार तत्काल इस मामले में आवश्यक कदम उठाए। अगर आरोपी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई, तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी