डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं की हुई खरीद

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 11:00 PM (IST)
डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं की हुई खरीद

जागरण संवाददाता, झज्जर : अनाज मंडियों में सोमवार को गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। अब तक जिले में करीब डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। वहीं आवक भी जोरों पर चल रही है। अब तक तीन लाख 60 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, जबकि आवक का दौर निरंतर जारी है। अनाज मंडियां गेहूं से पूरी तरह से अटी हुई हैं। झज्जर, मातनहेल, बेरी, माजरा डी, बहादुरगढ़ की अनाज मंडियों में अभी तक गेहूं की खरीद शुरू हो पाई है। मंडियों में खरीद एजेंसियों की तरफ से बारदाना भी भेज दिया गया है।

किस मंडी में कितना आया गेहूं

मंडी गेहूं की आवक

झज्जर 1.50 लाख क्विंटल

मातनहेल 80 हजार क्विंटल

बेरी 40 हजार क्विंटल

माजरा डी 40 हजार क्विंटल

छारा 50 हजार क्विंटल

किस मंडी में कितना खरीदा गेहूं

मंडी गेहूं की खरीद

झज्जर 60 हजार क्विंटल

मातनहेल 50 हजार क्विंटल

बेरी 27 हजार क्विंटल

माजरा डी 14 हजार क्विंटल

छारा 00 हजार क्विंटल

नियमानुसार खरीद रहे गेहूं

जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अधिकारी डा. प्रेम पाल का कहना है कि गेहूं की खरीद सुचारू रूप से शुरू हो गई है। सरकार के नियमानुसार गेहूं की खरीद की जा रही है। जिन मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है उन मंडियों आए गेहूं में नमी की मात्रा अधिक है। सरकार के नियमानुसार 12 प्रतिशत से कम नमी वाले गेहूं की खरीद की जाएगी।

लदान हुआ शुरू : डीएम

हैफेड के डीएम अमित का कहना है कि गेहूं की खरीद के साथ ही लदान का काम भी शुरू हो गया है। तलाव गांव में गेहूं का भंडारण किया जा रहा है। लदान का कार्य दिन रात जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी