फार्म एफ में कमी मिलने पर 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर को थमाए नोटिस

जागरण संवाददाता झज्जर स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने के दौरान भर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:18 AM (IST)
फार्म एफ में कमी मिलने पर 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर को थमाए नोटिस
फार्म एफ में कमी मिलने पर 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर को थमाए नोटिस

जागरण संवाददाता, झज्जर : स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने के दौरान भरे जाने वाले एफ फार्म में कमी सामने के कारण जिले के 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर को पीएनडीटी एक्ट के तहत नोटिस भेजे हैं। साथ ही भेजे गए नोटिस पर 30 नवंबर तक जवाब मांगा है। अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा दिए गए जवाब पर कमेटी आगामी कार्रवाई करेगी।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों को गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करते समय एफ फार्म में सभी जानकारी ठीक से भरने के निर्देश दिए हैं। इधर, सेंटरों द्वारा प्रतिमाह एफ फार्म स्वास्थ्य विभाग में जमा करवाए जाते हैं। फार्मों की टीम जांच करती है। निरंतर बरती जा रही सक्रियता के परिणाम स्वरूप ही जांच के दौरान पाया गया कि 11 अल्ट्रासाउंड सेंटरों ने जो एफ फार्म जमा करवाए हैं, उनमें कमी है।

बॉक्स : फार्मों में आधार कार्ड में कमी, पहचान पत्र गलत होना, रेडियोलोजिस्ट के हस्ताक्षर न होना, एफ फार्म का गलत छपा होना, चिकित्सक की अनुमति के बिना अल्ट्रासाउंड करना आदि कमियां पाई हैं। पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डा. अचल त्रिपाठी ने बताया कि कमी पाने के कारण 11 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नोटिस देकर 30 नवंबर तक जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो सेंटर जवाब देता उसकी जांच जिला समुचित प्राधिकरण की तीन सदस्य टीम जांच करेगी। कमेटी ही निर्धारित करेगी की इन सेंटरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करनी है। इनमें से 10 अल्ट्रासाउंड सेंटर प्राइवेट व 1 सरकारी शामिल है। बॉक्स :

सिविल सर्जन डा. आरएस पूनिया के मुताबिक लगातार विभाग के स्तर पर सक्रियता बरती जा रही है। जिला के अंतर्गत आने वाले केंद्रों सहित अन्य स्थानों पर भी चल रही गतिविधियों से जुड़े लोग टीम के संपर्क में है। पिछले सप्ताह में दिल्ली तथा रोहतक में की गई कार्यवाही के काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है। प्रयास है कि हर गर्भवती महिला से जुड़े रिकॉर्ड को पूरा अपडेट रखा जाए।

chat bot
आपका साथी