हिसार में जरा सी बात को लेकर खूनी खेल, छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

हिसार के उकलाना क्षेत्र के कंडूल गांव में शनिवार देर रात शौचालय बनवाने के सामान को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मृतक की शादी सात पहले हुई थी। छोटे भाई का हाथ नहीं रुका और वार करता गया।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 01:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 01:19 PM (IST)
हिसार में जरा सी बात को लेकर खूनी खेल, छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
हिसार में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्‍या करने का मामला चर्चा में बना हुआ है

हिसार, जेएनएन। हिसार में एक बड़ी घटना सामने आई है। हिसार के उकलाना के कंडूल गांव में शनिवार देर रात 10:00 बजे शौचालय के सामान को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलने पर उकलाना थाना पुलिस  डीएसपी रोहताश, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची और सबूत जुटाए।

पुलिस ने मृतक को सिविल अस्पताल में  पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जहां रविवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के साले संदीप ने बताया कि उसकी बहन दीना की शादी 7 साल पहले जकसीर नाम के युवक से हुई थी। इसका छोटा भाई महबूब एक ही मकान में रह रहे थे। उन्होंने अपने मकान में शौचालय बनवाना था। जिसका सामान उन्होंने करीब एक महीना पहले मंगवाया था शनिवार रात जब  जकसीर अपने छोटे भाई महबूब से सामान लेने उसके पास गया तो सामान ना देने की बात कहकर महबूब ने झगड़ा कर लिया।

इसी दौरान उसने अपने  अपने भाई के सिर और छाती पर कुल्हाड़ी से वार किये। जिससे जकसीर की मौके पर ही मौत हो गई। संदीप का कहना है कि जब से महबूब की शादी हुई है तब से दोनों भाइयों में झगड़े चलते रहते थे जो जकसीर की मौत का कारण बना। पुलिस ने मामला दर्ज कर महबूब को हिरासत में ले लिया है। वहीं भाई द्वारा भाई की हत्‍या की बात सामने आने पर क्षेत्र के लोग चर्चा में जुटे हैं। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। जरा सी बात पर लोग एक दूसरे के खून के प्‍यासे हो रहे हैं।

हिसार और आस-पास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी