अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19 तक कर सकते आवेदन

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छठी तथा नौवीं कक्षा के लिए दाखिले होंगे। कक्षा छठी में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 06:38 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 06:38 AM (IST)
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19 तक  कर सकते आवेदन
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19 तक कर सकते आवेदन

जासं, हिसार : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19 नवंबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में दाखिला लेने के इच्छुक लड़के व लड़कियां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पहला मौका है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा से बेटियों को भी पढ़ने का मौका दिया जा रहा है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 10 जनवरी को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छठी तथा नौवीं कक्षा के लिए दाखिले होंगे। कक्षा छठी में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च, 2008 के बीच होना चाहिए।

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 15 नवंबर तक करें आवेदन

जासं, हिसार : राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 नवंबर किया गया है। इससे पूर्व यह तिथि 2 नवंबर निर्धारित की गई थी। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पात्र शिक्षकों को आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर लॉग-इन करके 'ऑनलाइन एप्लीकेशन' शीर्षक के अंतर्गत दर्शाए गए 'स्टेट अवार्ड-2020' नामक लिक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद विभाग द्वारा जारी की गई अवार्ड पॉलिसी का विश्लेषण करके निर्धारित मापदंडों को अपनाते हुए तथा आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां देते हुए शिक्षक को वांछित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

chat bot
आपका साथी