पानी की बर्बादी रोकनें में हर शहरवासी आएं आगे : श्योराण

जागरण संवाददाता हिसार एक तरफ जहां शहर के अधिकांश इलाकों में पेयजल को लेकर त्राहि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:41 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:41 AM (IST)
पानी की बर्बादी रोकनें में हर शहरवासी आएं आगे : श्योराण
पानी की बर्बादी रोकनें में हर शहरवासी आएं आगे : श्योराण

जागरण संवाददाता, हिसार : एक तरफ जहां शहर के अधिकांश इलाकों में पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है, वहीं सरकारी कार्यालयों में इस मामले में खुलकर लापरवाही बरती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को देखने को मिला। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सेक्टर 16-17 के प्रधान जजपा नेता जितेंद्र श्योराण ने बताया कि वे किसी काम से शहर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि मिड टाउन के सामने आईजी कार्यालय के पीछे पानी की टंकी से पानी ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बह रहा था। उन्होंने इस संबंध में गेट पर आवाज लगाई तो वहां कोई नहीं था। इस पर वे पैदल चलते हुए आईजी कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचे, जहां पर एक संतरी तैनात था। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की जबरदस्त किल्लत बनी हुई है, लेकिन यहां पर पानी बर्बाद किया जा रहा है। तब संतरी ने जाकर पानी को बंद किया। श्योराण ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पानी की एक एक बूंद कीमती है। इसलिए हमें एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए पानी की इस तरह की बर्बादी को रोकना होगा। अक्सर कई जगहों पर लोग गाडिय़ां व आंगन धोते हुए पानी को बर्बाद करते दिखाई देते हैं, जो बिलकुल गलत है।

chat bot
आपका साथी