दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पूरा, 2 जुलाई को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट

काॅलेजों में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई। 28 जून दस्तावेजों के वेरिफिकेशन करवाने का अंतिम दिन था।

By manoj kumarEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 05:02 PM (IST)
दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पूरा, 2 जुलाई को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट
दस्तावेजों का वेरिफिकेशन पूरा, 2 जुलाई को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट
हिसार, जेएनएन। काॅलेजों में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई। 28 जून दस्तावेजों के वेरिफिकेशन करवाने का अंतिम दिन था। दोपहर 12 बजे तक वेरिफिकेशन कार्य होना था लेकिन युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए हायर एजुकेशन विभाग की ओर से समय अवधी 12 बजे से बढ़ाकर सायं 4 बजे की कर दी। यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए सायं 4 बजे तक दस्तावेजों की वेरिफिकेशन हुई इसके बाद हायर एजुकेशन का पोर्टल बंद होगा। अब 2 जुलाई को पहली मैरिट लिस्ट जारी होगी।

कई दिनों से युवा दाखिले को लेकर अपनी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में लगे हुए थे। इस दौरान उनकी ओर से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाया गया है। अब अपने पसंदीदा कालेज में दाखिले के लिए मैरिट लिस्ट के इंतजार में है। मैरिट लिस्ट 2 जुलाई को जारी की जाएगी। उसमें ही पता चल पाएगा कि किस युवा को अपने पसंद के कालेज में दाखिला मिल पाएगा या नहीं।

chat bot
आपका साथी