देश व प्रदेश में बढ़ी बेरोजगारी व महंगाई : बजरंग गर्ग

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीति व नीयत के कारण देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई बढ़ गई है। यहां तक कि गरीब आदमी को रोटी के साथ सब्जी व दाल तक नसीब नहीं हो रही है। आज हर सब्जी व दालों के रेट आसमान छू रहे हैं जबकि छोटे-छोटे खुदरा व्यापारियों के व्यापार खत्म हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 07:41 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 07:41 AM (IST)
देश व प्रदेश में बढ़ी बेरोजगारी व महंगाई : बजरंग गर्ग
देश व प्रदेश में बढ़ी बेरोजगारी व महंगाई : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता, हिसार : व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और व्यापार व उद्योग धंधे ठप होने पर गंभीर चिता जताई गई।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीति व नीयत के कारण देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई बढ़ गई है। यहां तक कि गरीब आदमी को रोटी के साथ सब्जी व दाल तक नसीब नहीं हो रही है। आज हर सब्जी व दालों के रेट आसमान छू रहे हैं, जबकि छोटे-छोटे खुदरा व्यापारियों के व्यापार खत्म हो रहे हैं। अंबानी जैसे बड़े-बड़े घराने सब्जी, फल व करियाणा का सामान मोटे मुनाफा कमाकर बेच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी