उगालन डबल मर्डर का मुख्य आरोपित का एक दिन रिमांड बढ़ा

संवाद सहयोगी, नारनौंद : उगालन गांव के डबल मर्डर कांड में पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 09:01 PM (IST)
उगालन डबल मर्डर का मुख्य आरोपित का एक दिन रिमांड बढ़ा
उगालन डबल मर्डर का मुख्य आरोपित का एक दिन रिमांड बढ़ा

संवाद सहयोगी, नारनौंद : उगालन गांव के डबल मर्डर कांड में पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड लिया था। इस दौरान उससे लोहे की रॉड बरामद करने में सफलता हासिल की थी। अभी भी वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल बरामद नहीं हुई है। इसे लेकर पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के और रिमांड की मांग की तो अदालत ने आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि उगालन गांव में 1 जून को शराब के ठेकेदारों ने आपसी रंजिश के कारण जयभगवान व रमेश कुमार की घर में घुसकर पीट पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। इस कांड के आठ आरोपितों को पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है, लेकिन कांड के मुख्य आरोपित जामनी खेड़ा निवासी कृष्ण उर्फ काला बास पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। वो पिछले दिनों सोनीपत पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसे जेल भेज दिया था। सोमवार को बास पुलिस कृष्ण उर्फ काला को सोनीपत से प्रोडक्शन वारंट पर दो दिन के लिए रिमांड पर लेकर आई थी।

chat bot
आपका साथी