चिटफंड कंपनी ट्रेडमार्ट के दो प्रमोटर एसआइटी ने हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिए

कंपनी के डायरेक्टर समेत नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था मामला। एसआइटी ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया

By manoj kumarEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 06:23 PM (IST)
चिटफंड कंपनी ट्रेडमार्ट के दो प्रमोटर एसआइटी ने हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिए
चिटफंड कंपनी ट्रेडमार्ट के दो प्रमोटर एसआइटी ने हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिए

जेएनएन, फतेहाबाद, हिसार। चिटफंड कंपनी ट्रेडमार्ट के दो प्रमोटरों को एसआइटी ने हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। प्रमोटर मोहब्तपुर  निवासी सतपाल तथा हिसार के बरबान निवासी विजेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से एसआइटी ने पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया है। इस मामले में एसआइटी कंपनी के डायरेक्टर आनंदपाल, उसके बेटा अमित तथा प्रमोटर नवीन शर्मा को पहले ही काबू कर चुकी है। फतेहाबाद में कंपनी के डायरेक्टर समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज  किया गया था।

        वहीं एसआइटी ने फ्यूचर विजन कंपनी के डायरेक्टर नरेल खेड़ा निवासी हरिकिशन, नूरकी अहली निवासी रमेश कंबोज तथा पतली डाबर निवासी धर्मपाल को कोर्ट अवधि खत्म होने के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। यहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामले के अनुसार चिटफंड कंपनी ट्रेडमार्ट के प्रमोटरों को हिसार पुलिस ने काबू किया था। जिसके बाद वह हिसार जेल में बंद थे। यहां पर दर्ज मामले में पूछताछ करने के लिए एसआइटी ने कोर्ट से दोनों का प्रोडक्शन वारंट मांगा था। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। सोमवार को प्रमोटर सतपाल और विजेंद्र को एसआइटी हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।  अब इस बारे में अन्‍य साक्ष्‍य जुटाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी