हांसी के कुतुबपुर और मंगाली के पास डाया में रुकवाए दो बाल विवाह

जागरण संवाददाता हिसार लॉकडाउन में बाल विवाह का चलन काफी बढ़ता जा रहा है। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 07:10 AM (IST)
हांसी के कुतुबपुर और मंगाली के पास डाया में रुकवाए दो बाल विवाह
हांसी के कुतुबपुर और मंगाली के पास डाया में रुकवाए दो बाल विवाह

जागरण संवाददाता, हिसार :लॉकडाउन में बाल विवाह का चलन काफी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अधिकारियों को गुप्त फोन कॉल से पता चला कि हांसी के ढाणी कुतुबपुर और मंगाली के नजदीक डाया गांव में बाल विवाह कराए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विवाह निषेध अधिकारी बबिता चौधरी को सूचना मिली थी कि डाया गांव में लड़की नाबालिग है और वह शादी करना नहीं चाहती फिर भी उसकी शादी कराई जा रही है। इस सूचना पर वह अपनी टीम व पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गईं। जहां परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह छोटी बेटी की शादी नहीं कर रहे बड़ी बेटी की शादी कर रहे हैं। जिसकी बरात गांव उमरा से आने वाली थी। जब अधिकारियों ने अलग से लड़की को ले जाकर बयान किए तो स्थिति खुलकर सामने आ गई। लड़की की जबरन शादी कराई जा रही थी और उसे जान का भी खतरा था। डाया निवासी लड़की की उम्र 16 वर्ष आठ माह निकलने पर यहां से लड़की को रेस्क्यू कर सेफ हाउस में पनाह दी गई है। इस ऑपरेशन में महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक सचिन महता, एएसआइ आनंद व मंगाली पुलिस शामिल रही।

--------------

ढाणी कुतुबपुर में समझाने पर परिजनों ने रोकी शादी

जिस समय डाया में विभागीय अधिकारी जांच कर रहे थे, उसी समय ढाणी कुतुबपुर से बाल विवाह की कॉल आई। इसके बाद प्रोटेक्शन अफसर ने अपने हांसी स्थित दफ्तर से टीम व थाना सदर पुलिस को गांव में भेजा। जांच में अधिकारियों ने लड़की की उम्र पता की तो 17 वर्ष निकली। इसकी बरात महम से आने वाली थी। इसके बाद टीम में शामिल सदस्यों ने परिवार को समझाया। इसके बाद वह मान गए और शादी करने से मना कर दिया।

chat bot
आपका साथी