श्रीराधे कृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार ने सेक्टर-14 में पौधरोपण किया

जागरण संवाददाता हिसार श्रीराधे कृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार द्वारा इस वर्ष एक लाख पौधे लगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:51 PM (IST)
श्रीराधे कृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार ने सेक्टर-14 में पौधरोपण किया
श्रीराधे कृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार ने सेक्टर-14 में पौधरोपण किया

जागरण संवाददाता, हिसार : श्रीराधे कृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार द्वारा इस वर्ष एक लाख पौधे लगाने के संकल्प लिया गया है। जिसके तहत सेक्टर-14 के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया। इस पौधारोपण में अर्जुन, गुलमोहर, अमलतास, कलंदर, गुल्लर, कचनार, नीम, पीपल, बड़, बेल पत्र व आंवले के पौधे लगाए गए। पौधरोपण में खास बात यह है कि जिन पार्क और स्थानों पर यह पौधे लगाए जाते हैं उनके आसपास रहने वाले लोगों के सहयोग को महत्वपूर्ण मानते हुए उनका सहयोग लिया जाता है।

मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब एक सप्ताह में 3-4 बार इस तरह के पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर की इस मुहिम को पूरा करने के लिए शहरवासी भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और पौधारोपण में शहर के कई लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पौधारोपण के अवसर पर कपिल बिदल, इंदु बिदल, निशा, सोहम, प्रिशा, विद्या रानी, नीरज गक्खड़, अनिल, अरूण कुमार, बर्फी देवी, दया, विकास, ललित शर्मा, ऑनिका, देवेन्द्र ठकराल, प्रिया, सात्विक, निशिका, सिद्धि बत्रा, कपिल, पूजा व प्रियंका उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी