पुलिस थाने से चोरी हो गई पिस्‍तौल, एसपी ने मुंशी को किया सस्पेंड, दो के खिलाफ जांच शुरू

लोकसभा चुनाव के दौरान एक व्यक्ति ने शहर थाना में जमा करवाई थी पिस्तौल। मुंशी की शिकायत पर ही चोरी का दर्ज हुआ था केस

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:55 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:55 AM (IST)
पुलिस थाने से चोरी हो गई पिस्‍तौल, एसपी ने मुंशी को किया सस्पेंड, दो के खिलाफ जांच शुरू
पुलिस थाने से चोरी हो गई पिस्‍तौल, एसपी ने मुंशी को किया सस्पेंड, दो के खिलाफ जांच शुरू

फतेहाबाद, जेएनएन। रतिया सदर थाने के मालखाने से प्वाइंट 32 बोर पिस्तौल चोरी होने के मामले में थाने के मुंशी को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दो मुंशी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने सभी हथियारधारकों को आदेश दिए थे कि वे अपने हथियार थानों में जमा करवा दे। रतिया के किल्ला मुहल्ला निवासी अशोक कुमार ने भी अपनी पिस्तौल शहर थाना में जमा करवाई थी। मुंशी की देखभाल में यह पिस्तौल रखी गई थी।

चुनाव समाप्त होने के बाद अशोक अपनी पिस्तौल लेने के लिए आया, लेकिन पुलिस को वह मालखाने में नहीं मिली। बाद में मुंशी अमर सिंह की शिकायत पर ही अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया था। पिस्तौल चोरी होने के मामले में एसपी राजेश कुमार ने जांच डीएसपी धर्मवीर पूनिया को सौंप दी। धर्मवीर पूनिया ने अपनी जांच में शहर थाना के मुंशी अमर सिंह व वीरेंद्र सहित सदर थाना के मुंशी सीताराम को भी शामिल किया।

शुरुआती चरण में मुंशी अमर सिंह की लापरवाही रही कि यह पिस्तौल मालखाने से कैसे गायब हो गई। मुंशी के हस्ताक्षर के बिना वहां से कोई सामान ले जा भी नहीं सकता। डीएसपी धर्मवीर पूनिया की रिपोर्ट के आधार एसपी ने मुंशी अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया, जबकि वीरेंद्र व सीताराम के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी