जुगलान को हराकरा मंगाली की महिला फुटबाल टीम बनी चैंपियन

हिसार में जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से गांव मंगाली में दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:28 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:28 AM (IST)
जुगलान को हराकरा मंगाली की महिला फुटबाल टीम बनी चैंपियन
जुगलान को हराकरा मंगाली की महिला फुटबाल टीम बनी चैंपियन

हिसार : जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से गांव मंगाली में दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला हिसार की सात टीमों ने भाग लिया। भाग लेने वाली टीमों में मंगाली आकलान, मंगाली झारा, हरिकोट, गंगवा, आर्य नगर, जुगलान, हांसी की टीम शामिल थीं। फाइनल मैच जुगलान व मंगाली आकलान के मध्य खेला गया। जिसमें मंगाली ने जुगलान को 3-1 से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में से श्रेष्ठ खिलाड़ी आगामी 17 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर महिला चैंपियनशिप में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय सीनियर महिला चैंपियनशिप हरियाणा फुटबाल संघ की ओर से जिला करनाल में आयोजित कराई जाएगी। समापन अवसर पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव संदीप दलाल, अश्विनी कुमार फुटबाल कोच, जगदीप फुटबाल कोच, मंजू फुटबाल कोच, सुखविदर कौर, नरेंद्र जांगड़ा, विक्रम सिहाग, बिजेंद्र, कपिल दलाल आदि मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी