लुवास में विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

लुवास के स्थापना दिवस पर पोस्टर मेकिग व प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जियोनोमिक्स सेक्सड सीमेन टेक्नोलॉजी व इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन व एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के तहत विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर ऑनलाइन भेजे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 08:15 AM (IST)
लुवास में विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
लुवास में विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, हिसार : लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय में काउंसलिग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर पोस्टर मेकिग व प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जियोनोमिक्स, सेक्सड सीमेन टेक्नोलॉजी व इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन व एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के तहत विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर ऑनलाइन भेजे थे। इसमें सबसे बेहतरीन 6 विद्यार्थियों के पोस्टर्स प्रेजेंटेशन के लिए चुना गया था। चुने गए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के लिए गठित जजों की कमेटी के सामने अपने पोस्टर प्रस्तुत किए थे। जहाँ उनमें से विजेता रहे पीएचडी छात्रा रिचा खीरबाट को प्रथम एवं एमवीएससी की छात्रा रीतु द्वितीय स्थान पर रही। वहीं बीवीएससी के छात्र जनेश सांत्वना विजेता रहे थे।

वीरवार को सभी विजेताओं को कुलपति डा. गुरदियाल सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डा. त्रिलोक नंदा, एबीएस जीनियस कंपनी के प्रबंधकीय निदेशक डा. अरविद गौतम ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही कार्यक्रम में सहयोग के लिए आयोजित जज कमेटी का सम्मान सहित धन्यवाद किया गया।

बीएड में वेंकटेश्वर कॉलेज की छात्रा राखी को प्रथम स्थान

संस, सिवानीमंडी : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड परीक्षा परिणाम सत्र 2018-20 में वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिवानी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कॉलेज के प्राचार्य डा. संजय आहुजा ने छात्रा राखी पाण्डे ने 79 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, रेनू व सुनीता गोदारा ने संयुक्त रूप से 77 फीसद अंक पाकर द्वितीय तथा निधि सहरावत ने 76 फीसद अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं कॉलेज का परिणाम सौ फीसद रहा। इसके लिए कॉलेज की डायरेक्टर नीरू असीजा ने अध्यापकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी