सिवानी में 117 दिन से बंद सरल केंद्र दोबारा हुआ शुरू

संवाद सहयोगी सिवानीमंडी तहसील परिसर में विभिन्न प्रमाण पत्रों और विभिन्न प्रकार की सेवाओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:14 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:14 AM (IST)
सिवानी में 117 दिन से बंद सरल केंद्र दोबारा हुआ शुरू
सिवानी में 117 दिन से बंद सरल केंद्र दोबारा हुआ शुरू

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : तहसील परिसर में विभिन्न प्रमाण पत्रों और विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए बनाया गया सरल केंद्र 117 दिन बाद दोबारा से शुरू हो गया। यह सरल केंद्र कोरोना वायरस के चलते हुए जिला प्रशासन की ओर से बंद किया गया था। जिसमें 117 दिन से कामकाज ठप पड़ा था, लेकिन अब जिला प्रशासन के आदेश के बाद दोबारा से इस साल केंद्र को शुरू कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सरल केंद्र के सुपरवाइजर सुनील बिश्नोई ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने केंद्र की सेवाएं बंद कर रखी थी अब केंद्र ने विधिवत रूप से कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र या अन्य प्रकार की सरल पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं लेनी है वह केंद्र में अपने काम करवा सकते हैं। इधर सरल केन्द्र शुरू होने पर अखिल भारतीय किसान सभा ने कहा कि किसान सभा ने सरकार से मांग की थी कि सरल केंद्र को शुरू किया जाए ताकि लोगों को कामकाज प्रभावित ना हो। अब सरल केन्द्र शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी