किसान व मजदूर मनाएंगे बाबा साहेब की जयंती

जासं सिवानी मंडी किसान सभा व निर्माण मजदूर युनियनों की संयुक्त बैठक आजाद सिहं मिरान जिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:35 PM (IST)
किसान व मजदूर मनाएंगे बाबा साहेब की जयंती
किसान व मजदूर मनाएंगे बाबा साहेब की जयंती

जासं, सिवानी मंडी : किसान सभा व निर्माण मजदूर युनियनों की संयुक्त बैठक आजाद सिहं मिरान जिला सचिव भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा, सुबे सिंह किकराल,एटक जिला प्रधान,साधु राम रूमाणा,दयानन्द पुनिया जिला सचिव अखिल भारतीय किसान सभा ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता मे संपन्न हुई। मजदूर नेता आजाद सिंह ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि सयुंक्त किसान मजदूर मोर्चा के आहवान पर सिवानी मे सयुंक्त रूप से बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर संविधान निर्माता की जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जायेगी। जो कि देश भर में चल रहे जन आन्दोलन को समर्पित होगी। उन्होंने कहा कि जो फैसला संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा करेगा उसको संयुक्त रूप से आगे भी लागू किया जायेगा। निर्माण मजदूर तीनों कानूनों के रद्द करवाने के साथ-2 श्रम कानूनों में बदलाव करके 4 लेबर कोड के खिलाफ भी संघर्ष जारी रखेगा। इस मौके पर एडवोकेट राजीव श्योराण, धर्मबीर दूहन गुढा, मुकेश कुमार गुढा, सुरेश कुमार गुढा, सुरेश कुमार, हितेश गटानी, कुलदीप सिंह रणधीर, विक्रम मौजूद रहे । लोग कोविड नियमों की करें पालना : एसडीएम

संस, सिवानी मंडी : प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के ²ष्टिगत क्षेत्र के सभी नागरिकों से निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करने की अपील की है। एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने कोरोना वायरस संक्रमण के दोबारा से बढ़ते जा रहे मामलों को मध्य नजर रखते हुए क्षेत्र के सभी नागरिकों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है उसके लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते जा रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाने के साथ-साथ शारीरिक दूसरी बनाए रखें तथा साबुन, सेनिटाइजर से हाथों को अच्छी तरह से धोएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा अनावश्यक यात्रा भी न करें। इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी