सरकारी स्कूल में पौधरोपण कर बच्चों ने जाना प्रकृति का महत्व

बहबलपुर गाव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और उकलाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में दैनिक जागरण के तत्वावधान में पौधे लगाए पेड़ बचाएं मुहिम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:41 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 01:41 PM (IST)
सरकारी स्कूल में पौधरोपण कर बच्चों ने जाना प्रकृति का महत्व
सरकारी स्कूल में पौधरोपण कर बच्चों ने जाना प्रकृति का महत्व

जेएनएन, घिराय, उकलाना : बहबलपुर गाव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और उकलाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में दैनिक जागरण के तत्वावधान में पौधे लगाए पेड़ बचाएं मुहिम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूल में सैकड़ों पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारिया सौंपी गई । स्कूल प्रिंसिपल सुनीता अहलावत ने कहा कि केवल पौधरोपण करने से हरियाली नहीं आती बल्कि उनकी देखभाल करने से हरियाली आती है। अहलावत ने कहा कि दैनिक जागरण के अभियान के तहत पौधरोपण अभियान चलाना वास्तव में सराहनीय कार्य है । दैनिक जागरण हमेशा सामाजिक सरोकारों के माध्यम से समाज के विकास में भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को जीवन मे पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। ताकि हमारा स्कूल हरा भरा बन सके। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था। पौधरोपण मुहिम के तहत उकलाना के सरकारी स्कूल में भी पौधरोपण :

दैनिक जागरण द्वारा चलाई जा रही पौधरोपण मुहिम के तहत वीरवार को समीपवर्ती गाव गाजूवाला में वन विभाग व स्कूल स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया और पौधे लगाए गए। प्राचार्य जयसिंह द्वारा ने कहा कि हमारा वातावरण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी है। खुद भी ज्यादा से ज्यादा पदार्पण करें और दूसरे लोगों को भी पौधरोपण के प्रति प्रेरित करें। दैनिक जागरण द्वारा पौधरोपण अभियान एक सराहनीय कार्य है। जिससे हमारी धरा और हरी-भरी हो सकेगी उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में लगाए गए पौधों की स्टाफ सदस्य व बच्चे नियमित रूप से देखभाल करेंगे। इस अवसर पर वन विभाग के दरोगा सीता राम, वन रक्षक मदन लाल,हरपाल सिंह, प्राचार्य जय सिंह गोदारा,मिडिल हेड जगदीश चंद्र, सूरजमल,डॉ संजय शर्मा, सत्यनारायण, विजयपाल, कृष्ण कुमार, सुभाष शर्मा, बलिंदर, संदीप कुमार, अनीता, रेनू, विनीत कुमार, विरेंदर नैन, शमशेर सिंह, बलजीत, बलदेव शर्मा, रामनिवास जागडा, उरु ज्योति, सोहन लाल, राजकुमार, संदीप लिपिक, मक्खन लाल, सुभाष सिहाग, सुरेश रेढू, मोहन लाल, दयावन्ति, सुनीता, गीता रानी, संगीता, रेखा, कृष्ण आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी