गली के 10 फीसद निवासियों की अनुमति के बाद जारी होगी एजेंसी की फाइनल पेमेंट : निगमायुक्त

हिसार नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सातरोड का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:48 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:48 AM (IST)
गली के 10 फीसद निवासियों की अनुमति के बाद जारी होगी एजेंसी की फाइनल पेमेंट : निगमायुक्त
गली के 10 फीसद निवासियों की अनुमति के बाद जारी होगी एजेंसी की फाइनल पेमेंट : निगमायुक्त

जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सातरोड का औचक निरीक्षण किया। सातरोड के लोगों के साथ अमरूत योजना के तहत सीवरेज व पेयजल एजेंसी की कार्यप्रणाली व भविष्य के प्लान को लेकर बातचीत की। आपसी बातचीत के बाद संयुक्त रूप से फैसला लिया गया कि सातरोड में पेयजल सप्लाई को लेकर भविष्य में समस्या पैदा ना हो, इसको लेकर ग्रामीणों की कमेटी के साथ नगर निगम व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से बैठक करेंगे और जोन बनाकर किस प्रकार सभी लोगों को समान रूप से पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जा सकती है, उसका प्लान फाइनल करेंगे।

नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने वाली एजेंसी को प्रत्येक गली के 10 फीसद लोगों से संतुष्टि पत्र लेना होगा, तभी फाइनल पैमेंट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को नगर निगम के अन्य कार्यों जैसे सड़क, पार्क आदि में भी लागू किया जाएगा।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सातरोड की गलियों में बिछाई जा रही पेयजल लाइन का लोगों के साथ निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने पेयजल लाइन बिछाने वाली एजेंसी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सीवरेज और पेयजल लाइन क्रॉस नहीं होनी चाहिये, ताकि भविष्य में लोगों को दूषित पानी ना मिले। इसका स्थाई समाधान होना चाहिये।

यह भी फैसला लिया गया कि लाल डोरे के अंदर व पंचायत द्वारा काटे गए प्लाटों में भी सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया जाए। पेयजल एजेंसी के अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि 30 सितंबर तक पेयजल लाइन बिछाने का सारा काम पूरा कर दिया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

--

निगमायुक्त ने एक्सईएन को आदेश दिए कि टॉवर कॉलोनी में पेयजल लाइन शुरू करने को लेकर एनएचएआई से तालमेल करके जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि टेंडर के नियमानुसार पेयजल की लाइन कम से कम 2 फीट की गहराई पर बिछाई जाए। --

टॉवर कॉलोनी के लोगों ने निगमायुक्त के समक्ष अमरूत के तहत गलियों में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य एजेंसी द्वारा बीच में छोड़ने की बात कहीं। निगमायुक्त ने एजेंसी के अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द से जल्द लाइन बिछाने का कार्य पूरा किया जाए। निगमायुक्त ने एक्सईएन को आदेश दिए कि सातरोड स्टेडियम में शौचालय, बैंच व लाइट लगवाने का कार्य किया जाए। इस दौरान एक्सईएन एच के शर्मा, एक्सईएन संदीप सिंहाग, एक्सईएन संदीप कुमार, एमई प्रवीण वर्मा, एमई सुनील लांबा, एमई अंकुर, जेई प्रवीण शर्मा,जेई प्रवीण चौहान, सीएसआई सुभाष सैनी, एएसआइ सुरेंद्र हुड्डा, कुलदीप, पूर्व पार्षद राजपाल मांडू पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, कर्मबीर ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी