बहादुरगढ़ में नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए गश्त पर गई टीम से मारपीट, जेई सहित 6 को पीटा

बहादुरगढ़ में सिचाईं विभाग के जेई सहित 6 कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। टीम नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए गश्त पर गई हुई थी। इस दौरान उन्हें करीब 20 लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 08:46 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 08:46 AM (IST)
बहादुरगढ़ में नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए गश्त पर गई टीम से मारपीट, जेई सहित 6 को पीटा
बहादुरगढ़ में जेई सहित 6 कर्मचारियों से मारपीट।

बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। बहादुरगढ़ में मानसून की पहली बारिश होते ही धान लगाने की प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में नहरी पानी की चोरी भी बढ़ गई हैं। पेयजल की कमी का सामना लोगों को न करना पड़े इसके लिए नहरी पानी की चोरी को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की टीमों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।

रविवार रात को मांडौठी गांव की तरफ एनसीआर नहर पर पानी चोरी रोकने के लिए गश्त कर रहे सिंचाई विभाग के जेई व उसकी टीम में शामिल छह कर्मचारियों को करीब 20 लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में जेई व उसके चालक को काफी चोटें आई हैं। उनकी मरहम पट्टी कराई गई है। जेई ने इसकी शिकायत थाना आसौदा पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बढ़ जाती है नहर से पानी चोरी की घटनाएं

बहादुरगढ़ के मांडौठी से गुजर रही एनसीआर नहर गुरुग्राम सिंचाई विभाग के अंतर्गत आती है। धान की फसल लगाने के समय इस नहर से पानी चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में गुरुग्राम में पेयजल की कमी होती है। पानी चोरी को रोकने के लिए विभाग ने जेई अजीज अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रखा है। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के सिंचाई विभाग में जेई अजीज अहमद ने बताया कि रविवार रात को वह सरकारी गाड़ी में कर्मचारी देवेेंद्र, नवीन, मोहन, राजरूप, सुरेंद्र व विकास के साथ एनसीआर नहर पर गश्त कर रहा था।

लाठी-डंडो व कुल्हाड़ी से हमला

गांव मांडौठी में नहर की आरडी 35.200 के पास जैसे वे पहुंचे तो वहां पर करीब 20 लोग मौजूद थे। उन्होंने हमें देखते ही लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की। इस घटना में अजीज अहमद व उसके चालक देवेंद्र को चोट आई हैं। किसी तरह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वे वहां से भाग निकले। पास के ही एक अस्पताल में मरहम पट्टी कराई और इसकी शिकायत थाना आसौदा की मांडौठी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने जेई अजीज अहमद की शिकायत के अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी