सीमा पर तैनात वीर-जवानों की कलाई पर सजेगी राखी, दुआ के तौर पर बहनों ने भेजा स्नेह सूत्र

इस रक्षाबध्ान पर्व पर देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयों को कलाई सूनी नहीं रहेगी। हिसार की बहनों ने इन वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 11:46 AM (IST)
सीमा पर तैनात वीर-जवानों की कलाई पर सजेगी राखी, दुआ के तौर पर बहनों ने भेजा स्नेह सूत्र
सीमा पर तैनात वीर-जवानों की कलाई पर सजेगी राखी, दुआ के तौर पर बहनों ने भेजा स्नेह सूत्र

जेएनएन, हिसार : इस रक्षाबध्ान पर्व पर देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयों को कलाई सूनी नहीं रहेगी। हिसार की बहनों ने इन वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र भेजा है। प्रत्येक वर्ष की तरह दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व के तहत विशेष रथ बहनों के शुभकामना संदेश व राखियों को लेकर हिसार को रवाना हो गया। हिसार से उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को मॉडर्न डिफेंस स्कूल से रथ को पानीपत की ओर रवाना किया। यह रथ पंजाब के वाघा बार्डर पर होते हुए जम्मू तक पहुंचेगा।

शहर में इस रथ के पहुंचने पर कैमरी रोड स्थित मॉर्डन डिफेंस स्कूल में भारत रक्षा पर्व मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने नाच-गाकर टीम का स्वागत किया। बच्चों व बहनों ने अपने हाथों से बनाए ग्रीटिंग कार्ड और रंग-बिरंगी राखियां भेंट कीं। रथ का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया।

स्कूल में विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। जहां एक ओर स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ने 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा.. वो भारत देश है मेरा' गीत सुनाया, तो वहीं छात्र नितिन ने हास्य व्यंग्य सुनाकर सबको लोट-पोट कर दिया। नर्सरी कक्षा के छात्र प्रणव की पर्यावरण को लेकर सुनाई कविता सुनकर उपायुक्त भी हैरान रह गए। स्कूल के विद्यार्थियों ने ये देश है वीर जवानों का, इस देश का यारों क्या कहना, ये दुनिया इक दुल्हन. दुल्हन के माथे की ¨बदियां, मां तुझे सलाम, देश रंगीला-रंगीला गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

एक ओर जहां स्कूल के विद्यार्थियों ने मंच पर देश भक्ति गीतों पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं कबीर के दोहे सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

बर्फीले पहाड़ों पर डटकर हमारी रक्षा करते हैं सैनिक : उपायुक्त

उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि मैं दैनिक जागरण का धन्यवाद करता हूं कि भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम के तहत बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखियां भिजवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम यहां सुरक्षित है, लेकिन सैनिक भाई 24 घंटे जान को जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते है। आज हम उनकी बदौलत सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मुझे लेह-लद्दाख जाने का मौका भी मिला था। इस दौरान वहां देखा तो पता चला कि हमारे सैनिक भाई बर्फीले पहाड़ों के बीच किस तरह देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैयार रहते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आजादी को सही मायने में पहचानें। आज समाज में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है, जब तक इन बुराइयों को नहीं निकालेंगे, तब तक हमारी आजादी का कोई फायदा नहीं है। .. ताकि सैनिक भाइयों की कलाई सुनी न रहे : महाप्रबंधक

दैनिक जागरण हिसार यूनिट के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा कि 15 सालों से दैनिक जागरण की और से भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम के तहत बॉर्डर पर सैनिक भाइयों के लिए ग्रीटिंग और राखियां भिजवाई जाती है, ताकि उनकी कलाई सूनी न रहे। उन्होंने कहा कि हर साल बॉर्डर पर राखियां भेजने के लिए दैनिक जागरण की और से तीन रथ रवाना होते हैं। एक रथ हिसार पहुंचा है। दैनिक जागरण एक विचार : ¨प्रसिपल

मॉर्डन डिफेंस स्कूल की ¨प्रसिपल सीमा चौहान ने बताया कि दैनिक जागरण अखबार न रहकर विचारधारा बन गया है। दैनिक जागरण का सराहनीय प्रयास है कि सैनिक भाइयों के लिए बॉर्डर पर राखियां भिजवाई जा रही हैं। जब सैनिक भाई बॉर्डर पर 24 घंटे हम सब के लिए तैयार रहते है तो हम भी देश को मजबूत बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। ये रहे मौजूद

रामनिवास अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, एनके गोयल, विरेंद्र गुप्ता, संजय गर्ग, नीरज, नरेंद्र गोयल,मनीराम गोयल, पवन, विजय, रामप्रकाश गोयल, महेश, रतनलाल खेड़ा, नरेंद्र गोयल, राजीव गर्ग, लक्ष्मी तोमर, अरूण, अनिल गोयल, गोपाल, विनोद भूपेंद्र मदान, अरुण शर्मा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था। राखी भेजने के साथ ही ढोल की थाप पर नाचे बच्चे -

10 बजकर 14 मिनट पर रथ टाउन पार्क के सामने पहुंचा। यहां विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने अपने हाथों से बनी राखियां दैनिक जागरण के प्रतिनिधियों को सौंपी। विभिन्न सामाजिक संगठन भी इस पर्व में शामिल हुए। राखी भेजने के साथ ही बच्चों ने ढोल की थाप पर नाचकर खुशी मनाई। इस दौरान विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र यादव, प्राध्यापक सुमन, पूजा मलिक अपने विद्यार्थियों के साथ पहुंचे। वहीं बीजेएस गगन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गगन कुमार, राइ¨जग सन कान्वेंट स्कूल के अध्यापक आरडी शर्मा, कैंट पब्लिक स्कूल की प्राध्यापिका आशा यादव, एसएसएसएम पब्लिक स्कूल धमाना की प्राचार्या सुनीता, दी आर्यन स्कूल की प्राध्यापिका पूनम, सुचेता, ज्योति, मदर शारदा कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य संतोष भार्गव, ऋषिकुल स्कूल के प्राचार्य प्राचार्य रोहित लोमस, प्राध्यापिका सपना, चंचल, गीता, निधी, लार्ड शिवा स्कूल से प्राध्यापिका अनू अपने-अपने विद्यार्थियों के साथ भारत रक्षा पर्व मनाने पहुंचे। इनके अलावा अग्रवाल सेवा समिति अर्बन एस्टेट से प्रधान एनके गोयल, ज्योति डालमिया, वीरेंद्र गुप्ता, संजय डालमिया, दूनीचंद गोयल, नीरज बंसल, नरेंद्र गोयल, न्यसा ग्रुप की और से सौम्या शर्मा, सोनिया, बबली खुराना, वीना भंडारी ने राखियां भेजीं। भारत विकास परिषद ने किया स्वागत

11:25 बजे भारत रक्षा पर्व का रथ रानी लक्ष्मीबाई चौक पर पहुंचा, जहां भारत विकास परिषद के सदस्यों ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष आनंद, मनीराम गोयल, एडवोकेट राजेश जैन, अमित जैन, राहुल अग्रवाल, सविता, रेखा गोयल, मधु शर्मा, सरीता ¨जदल, रेनू मंगल, सविता, सुषमा, कुसुम, सुमन कुचल मौजूद रहे। छात्राओं ने स्वयं बनाई राखियां

दैनिक जागरण का भारत रक्षा पर्व का रथ दोपहर 11 बजकर 37 मिनट पर मधुबन पार्क के सामने पहुंचा। आइडीडीएवी स्कूल की प्राचार्य सुनीता बहल के साथ आईं छात्राओं ने एक हजार राखियां प्रतिनिधियों को दीं। वहीं होली चाइल्ड स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राध्यापक एसएन चौबे, कोमल कलयाणी, सेंट पॉल हाई स्कूल की प्राध्यापिका शालिनी गुप्ता, सुमन, किरण, आरती, दीपिका, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राध्यापिका अंजू बाला, सीआर पब्लिक स्कूल की प्राध्यापिका बिट्टू, ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्राध्यापिका तरुणा, सोनू, शिल्पा, ज्योति, सरिता, रजनी अपने-अपने स्कूल की छात्राओं के साथ भारत रक्षा पर्व मनाने पहुंची थी।

वनवासी कल्याण आश्रम ने भी भेजीं राखियां

रथ 12 बजकर 35 मिनट पर सेक्टर 14 में पहुंचा। जहां वनवासी कल्याण आश्रम के सदस्यों ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान रामनिवास अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, निकिता बंसल, बंशीलाल ¨बदल, करन बंसल, प्रियंका, रेनू जैन, यशिका, उमा, सलोनी,राहुल, महेश, तरूण, दिनेश ¨सगल, हेमंत गर्ग, सचिन सचदेवा, पवन, अमित वधवा, मनिषा, सौरभ, अनिल कुमार, जगदीश तोषामिया, नीरज गुप्ता, मनीष ¨बदल, मनीष ¨सघल, दीपक, विश्वनाथ, अनिल ¨बदल, गो¨वद बंसल, गोल्डी बंसल, सुशील गर्ग, संजय गर्ग, मुकेश गर्ग, रामप्रकाश ग्रोवर, अरूण बंसल, सुरेंद्र कुचल, केसी भारद्वाज, दीपक, अमित आदि मौजूद रहे। जागरण प्रतिनिधियों को राखियां देने के बाद सभी ढोल की थाप पर जमकर झूमे।

chat bot
आपका साथी