रामपाल के मुकदमों के फैसले के बाद आरएएफ और जिले से बाहर की पुलिस रवाना

जागरण संवाददाता, हिसार : बरवाला के सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल व अन्य को अदालत द्वारा हत्या दो मु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 10:29 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 10:29 AM (IST)
रामपाल के मुकदमों के फैसले के बाद आरएएफ और जिले से बाहर की पुलिस रवाना
रामपाल के मुकदमों के फैसले के बाद आरएएफ और जिले से बाहर की पुलिस रवाना

जागरण संवाददाता, हिसार : बरवाला के सतलोक आश्रम प्रमुख रामपाल व अन्य को अदालत द्वारा हत्या दो मुकदमों में अंतिम सांस तक की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके बाद आरएएफ और बाहरी जिलों की पुलिस अपने-अपने स्थानों पर चली गई। फैसले के दौरान पुलिस और आरएएफ के 2500 जवान अलग-अलग जगह तैनात रहे। मामला शांतिपूवर्क निपटने पर प्रशासन राहत महसूस कर रहा है।

बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हत्या के दो मुकदमों की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देसराज चालिया की अदालत ने 11 अक्टूबर को आश्रम प्रमुख रामपाल और अन्य आरोपितों को दोषी करार दिया था। अदालत ने एक मुकदमे में सजा सुनाने के लिए 16 और दूसरे मुकदमे में 17 अक्टूबर की तारीख लगाई थी। प्रशासन ने फैसले से पहले शहर और आस-पास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी थी। इसके अलावा सेंट्रल जेल वन से टू तक सुरक्षा के अत्यंत कड़े प्रबंध किए थे। प्रशासन ने जेल के तीन किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले शिक्षण संस्थानों में छुट्टी करा दी थी। दोनों मामलों में सजा सुनाए जाने के बाद आरएएफ और बाहरी जिलों की पुलिस के जवान रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी