जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में कराएंगे सैंपल, लोगों से अपील करेंगे कि वह भी जांच कराएं

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कोरोना पर काबू पाने के लिए शहर व गांवों में टेस्ट बढ़ाए जाने के मद्देनजर शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को कोरोना वायरस के खतरों से अवगत करवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 07:29 AM (IST)
जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में कराएंगे सैंपल, लोगों से अपील करेंगे कि वह भी जांच कराएं
जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में कराएंगे सैंपल, लोगों से अपील करेंगे कि वह भी जांच कराएं

जागरण संवाददाता, हिसार : अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कोरोना पर काबू पाने के लिए शहर व गांवों में टेस्ट बढ़ाए जाने के मद्देनजर शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को कोरोना वायरस के खतरों से अवगत करवाएं। जिन भी लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार या अन्य कोई लक्षण हो, उन्हें जल्द से जल्द टेस्ट करवाने के लिए कहा जाए। इसके साथ ही स्थानीय निकायों के पार्षद वार्ड वाइज सैंपलिग करवाने के कार्यों में सहयोग करें। जब भी चिकित्सकों की टीम सैंपलिग कार्यों के लिए उनके क्षेत्रों में जाए तो उन्हें पर्याप्त स्थान व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जहां पर भी कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति मिलता है तो उसके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों का भी टेस्ट करवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना से जुड़े मामलों की व्यापक निगरानी करते हुए वायरस के फैलाव को सीमित किया जा सकता है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का जितनी जल्दी टेस्ट और इलाज हो जाए तो खतरा उतना ही कम हो जाता है। इस अवसर पर हांसी नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मला सैनी, हिसार नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, सीटीएम डॉ. अश्वीर नैन, डॉ. सुभाष खटरेजा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी